भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का केमिकल, नकली रैपर, होलोग्राम, तमंचा व कार बरामद चार अभियुक्त गिरफ्तार

 भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का केमिकल, नकली रैपर, होलोग्राम, तमंचा व कार बरामद चार अभियुक्त गिरफ्तार



फतेहपुर। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बिंदकी के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध आगामी विधानसभा चुनावों को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु। अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम के विरुद्ध चलाए गए अभियान के क्रम में ललौली चौराहा कस्बा बिंदकी पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार के निकलने की सूचना पर कंट्रोल रूम को अवगत कराया गया। सूचना मिलते ही घेराबंदी कर थाना बिंदकी क्षेत्र में महरहा चौराहे पर कार सेलेरियो रंग सफेद नंबर यूपी 90 s 5059 में सवार चार व्यक्तियों को मैं तैयार सुधा 260 लीटर अप मिश्रित जहरीली शराब व अभियुक्त रघुबीर यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव के कब्जे से एक देसी तमंचा दो जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ पकड़ा गया। जिनसे सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा ग्राम विक्रमपुर में खंडहर में माल इकट्ठा किए जाने की बात बताई गई। अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम विक्रमपुर में दबिश देकर भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का केमिकल, इथाइल अल्कोहल 4000 लीटर (50 लीटर के कुल 80 जरीकेन ) तथा 7500 रैपर मस्तीहूं ब्रांड, एक बंडल होलोग्राम, क्यूआर कोड बरामद किया गया। उपरोक्त शराब के केमिकल से करीब 875 पेटी नकली शराब तैयार किए जाने की तैयारी थी जिसे आगामी विधानसभा चुनाव में खपाने के लिए माल तैयार कराया जा रहा था। थाना बिंदकी की पुलिस द्वारा बरामद शराब व केमिकल के संबंध में थाना बिंदकी द्वारा कॉपी राइट एक्ट धारा 60/ 63/72 आबकारी अधिनियम तथा मुकदमा संख्या 07/ 22 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार सुधा अभियुक्त गण का पूर्व अपराधिक इतिहास भी है, जिसकी जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने ₹25000 इनाम देने की घोषणा की है।

बिंदकी पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्त पुष्पराज सिंह ठाकुर पुत्र चंद्रकार सिंह ग्राम पचनेही थाना जमालपुर जनपद बांदा, प्रदीप यादव पुत्र बलराम यादव ग्राम पचनेही थाना जमालपुर जनपद बांदा, संदीप कुमार लोधी पुत्र बसंत लाल ग्राम चक रसूलपुर थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर, रघुबीर यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव ग्राम पंचनेही थाना जमालपुर जनपद बांदा को थाना बिंदकी तथा स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना बिंदकी से प्रभारी निरीक्षक रविंद्र श्रीवास्तव, उप निरीक्षक राजेश सिंह, रणजीत सिंह, विनोद कुमार, संदीप तिवारी, शाहनवाज हुसैन, पंकज, इंद्रवीर, मिथिलेश, उबेद उल्ला आदि मौजूद रहे। जबकि स्वाट टीम की तरफ से उप निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, कांस्टेबल अजय कुमार, फूलचंद, शैलेंद्र कुशवाहा, विपिन कुमार मिश्रा, अनिल दुबे मौजूद रहे। वही थाना कल्याणपुर से थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी, हेड कांस्टेबल अनिल, कांस्टेबल एजाज अहमद, दीपक वर्मा जबकि आबकारी टीम की तरफ से राजीव कुमार माथुर (अबकारी निरीक्षक) संतोष तिवारी रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ