पुलिस लाइन में फायर फाइटिंग ड्रिल का किया गया आयोजन
संवाददाता बाँदा - आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए बांदा पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार सक्रियता बरती जा रही है वहीं चित्रकूट परी क्षेत्र पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन में आगामी चुनाव को देखते हुए जगह-जगह फ्लैग मार्च वाहन चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों पर कार्यवाही लगातार की जा रही है आपको बता दें कि चुनाव के दौरान आने वाली आग लगने जैसी विषम परिस्थितियों से निपटने हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पुलिस लाइन में फायर फाइटिंग ड्रिल का किया गया आयोजन।आज पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत चुनाव के दौरान आने वाली आग लगने जैसी विषम परिस्थितियों को देखते हुए फायर फाइटिंग अभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमें फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग बुझाने तथा आग पर नियंत्रण पाने संबंधी ड्रिल का अभ्यास किया गया।