बिजली विभाग का फ़र्ज़ी अधिकारी गया जेल

 बिजली विभाग का फ़र्ज़ी अधिकारी गया जेल                



फ़तेहपुर । बिजली विभाग का फ़र्ज़ी अधिकारी बनकर उपभोक्ताओं से पैसा वसूल करने के मामले में रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को अपराध की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर स्थित राधानगर के नई बस्ती निवासी संजीव मिश्रा बीते कई दिनों से विद्युत विभाग का फ़र्ज़ी उपखंड अधिकारी बनकर क्षेत्र के उपभोक्ताओं से बिजली बिल का बकाया वसूली कर रहा था। 29 जनवरी को भी वह वसूली करने के लिए क्षेत्र के शादीपुर गैस गोदाम के समीप एक उपभोक्ता के यहां से पैसा लेकर फ़र्ज़ी रसीद काट कर थमा दिया था। शक के आधार पर बिजली बिल वसूले जाने की जानकारी उपभोक्ता ने विभाग को दी। सूचना पर विद्युत विभाग के एसडीओ संजय कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की तलाशी के दौरान आरोपी के पास से कई मीडिया संस्थान के आईडी कार्ड व अन्य फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए थे।

मम्मले में पुलिस ने रविवार को अभियुक्त पर मूल्यवान प्रतिभूति को बनाने या हस्तांतरण की कूटरचना, धोखे के लिए कूटरचना, कूटरचित दस्तावेज का असली की तरह इस्तेमाल करने जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

टिप्पणियाँ