महिला चौकी इंचार्ज के पति पर चौकी इंचार्ज बन कर उगाही करने का आरोप, जांच की मांग

 महिला चौकी इंचार्ज के पति पर चौकी इंचार्ज बन कर उगाही करने का आरोप, जांच की मांग



फतेहपुर।जनपद फतेहपुर के थाना कोतवाली बिंदकी की महिला चौकी में तैनात महिला दरोगा के पति पर लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए वसूली किए जाने की बात कही गई है।

 इस संबंध में लोगों को कहना है कि महिला चौकी इंचार्ज का पति चौकी में बैठकर अपने आपको स्वयं चौकी इंचार्ज बताता है और लोगों से धमका कर वसूली करता है। यही नहीं वह स्टाफ के लोगों से भी वसूली करता है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला चौकी इंचार्ज के पति ने सरहन निवासी अनीता पाल से ₹5000 व उसके पति संजय पाल से ₹8000 इसी तरह कोतवाली क्षेत्र के एक फौजी से ₹10000 और उसकी पत्नी से ₹2000 शाहबाजपुर के एक व्यक्ति से ₹3000 लिए जाने की बात कही गई है। मालूम हो कि जिन से वसूली की गई है उनमें पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था जिसे सुलझाने के नाम पर उक्त महिला चौकी इंचार्ज के पति ने उगाही की है।चौकी में तैनात स्टाफ  ने दबे श्वर में  बताया कि उनको भी धमका कर वसूली की जाती है और कहा जाता है कि यदि उन्होंने नहीं दिया तो उनके खिलाफ गोपनीय रिपोर्ट भेज दी जाएगी। लोगों ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से उक्त चौकी इंचार्ज के पति द्वारा की जा रही उगाही की जांच करा कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ