आचार संहिता लगते ही बांदा पुलिस हुई अलर्ट
संवाददाता बाँदा ।पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा किया गया सीमावर्ती थाने कमासिन का निरीक्षण
निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव तारीखें घोषित करने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई इसको ध्यान में रखते हुए बांदा पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा सीमावर्ती थाने कमासिन का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को आचार संहिता के सुचारू ढंग से पालन करवाने हेतु निर्देशित किया गया। कमासिन थाने से ही पुलिस अधीक्षक द्वारा विधानसभा चुनाव के लिए नियुक्त नोडल उपनिरीक्षकों तथा बीट आरक्षियों के साथ गूगल मीट पर मीटिंग की गई तथा आचार संहिता को प्रभावी रूप से लागू कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।