कुएं में गिरकर वृद्ध की हुई दर्दनाक मौत

 कुएं में गिरकर वृद्ध की हुई दर्दनाक मौत



पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


परिजनों में मचा हड़कंप रो-रोकर बेहाल पुलिस में शुरू की जांच पड़ताल


बिंदकी फतेहपुर।पानी भरे गहरे कुएं में गिर कर वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई जिसके चलते हड़कंप मचा रहा लगभग 1 घंटे से अधिक के प्रयास के बाद बड़ी मशक्कत से वृद्ध को बाहर निकाला गया हालांकि जीवित रहने की आशा पर आनन-फानन में निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया मृतक पान मसाला की दुकान खोले हुआ था।सोमवार की सुबह कोतवाली क्षेत्र के जनता गांव में पानी से भरे गहरे कुएं में गिरकर देवी प्रसाद शुक्ला उर्फ सोनेलाल शुक्ला उर्फ सोनी शुक्ला उम्र लगभग 70 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई लोगों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया मौके पर फायर ब्रिगेड पुलिस के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे लगभग 1 घंटे से अधिक के प्रयास के बाद वृद्ध को बाहर निकाला गया और जीवित रहने की आशा पर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया वृद्ध की मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे बताते चलें कि मृतक देवी प्रसाद शुक्ला बिंदकी कस्बे के तहसील रोड में तहसील के समीप पान मसाला की दुकान खोले हुए थे। वृद्ध की मौत की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में लोग गांव पहुंचे।

टिप्पणियाँ