महात्मा गांधी मैदान फतेहपुर में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने डिस्ट्रिक्ट वोटर पोस्टर डे का शुभारंभ फीता काटकर करके किया।
फतेहपुर।महात्मा गांधी मैदान फतेहपुर में मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने डिस्ट्रिक्ट वोटर पोस्टर डे का शुभारंभ फीता काटकर करके किया। मतदाता जागरूकता से सम्बंधित पोस्टर बनाकर श्रखला बनाकर लागये गये। लोकतंत्र को मजबूत बनाने मे मतदान की भूमिका पोस्टर में दिखाई दे रही थीं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को कोविड-19 संक्रमण बचाव हेतु फेस मास्क, दो गज की दूरी बनाए रखने, साबुन पानी हाथ धोते रहने के प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए मतदान करने की अपील किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, स्वीप यूथ ऑइकन श्री अनुराग श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधितगण उपस्थित रहे।