मतदान स्थल मसवानी राजकीय आदर्श विद्यालय का जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण किया
गोकशी करने वालों के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी पुलिस अधीक्षक
फतेहपुर । शहर के मसवानी वार्ड मे राजकीय आदर्श विद्यालय मे जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह पहुंचे। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मोहल्ला मसवानी वार्ड के लोगों से मीटिंग की डीएम ने लोगों से पूछा कि यहां पर वोटिंग क्यों कम होती है तो लोगों ने बताया कि सबसे बड़ी गलती भाग संख्या की होती है एवं वोटर लिस्ट में नाम ना होना, पहचान पत्र होने के बावजूद लिस्ट में नाम नहीं होता कभी बोलते हैं इस बूथ पर जाओ कहीं कहते हैं उस बूथ पर जाओ इसी से परेशान होकर लोग अपने घर चले जाते हैं। यही वजह है कि यहां पर वोटिंग कम होती है। डीएम अपूर्वा दुबे ने इसको संज्ञान में लेते हुए कहां की अभी समय है इसको चेक किया जा सकता है। अधिकारियों को निर्देश दिए की नाम एवं भाग संख्या सही कर ली जाएं वही लोगों ने अपने अपने सुझाव दिए और कहां की यहां पर कभी कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ हैं हम लोग कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा मतदान कराया जाए। हमारे यहां वार्ड में हिंदू, मुस्लिम आपस में मिल जुल कर रहते है। पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर का सारा फोकस गोकशी पर था उन्होंने कहा कि गोकशी करने वालों के ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी और कहां की लोग अपने घरों से ईट पत्थर हटा दें अगर कोई घटना घटी तो सबसे पहले कार्रवाई उन्हीं के ऊपर होगी चुनाव के बारे में उन्होंने लोगों को नहीं बताया कि वोटिंग कैसी करनी है वाहन चलेंगे नहीं चलेंगे विकलांग लोगों कैसे वोटिंग के लिए लेकर आएंगे एवं रजिस्टर न0-0 8 के माध्यम से हिस्ट्रीशीटरों का वेरिफिकेशन व लाइसेंसी असलहा धारकों के बारे में जानकारी की गई मौके पर उपस्थित पूर्व सभासद हुमायूं, उस्मान खा, विद्यालय की सहायक अध्यापक चंपा शर्मा मोहम्मद मुस्ताक, महेश धोबी, पप्पू प्रजापति, एवं सभी बीएलओ एवं भारी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित रहे।