जिलाधिकारी द्वारा पैरा मेडिकल कॉलेज एण्ड नर्सिंग स्कूल, तिन्दवारा के एएनएम, जीएनएम व स्टाफ नर्सो की साथ गई बैठक

 जिलाधिकारी द्वारा पैरा मेडिकल कॉलेज एण्ड नर्सिंग स्कूल, तिन्दवारा के एएनएम, जीएनएम व स्टाफ नर्सो की साथ गई बैठक



 संवाददाता बांदा :- पैरा मेडिकल कॉलेज एण्ड नर्सिंग स्कूल, तिन्दवारा में जिलाधिकारी बांदा  अनुराग पटेल द्वारा बांदा पैरा मेडिकल कॉलेज एण्ड नर्सिंग स्कूल, तिन्दवारा के लगभग 200 एएनएम, जीएनएम व स्टाफ नर्सो के साथ बैठक कर उनसे जनपद बांदा में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान को शतप्रतिशत सफल बनाने लगभग 100 टीमों के सहयोग की अपेक्षा की गई। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि/रा)  उमाकान्त त्रिपाठी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा संजय कुमार शैवाल एवं डा. आरएन प्रसाद सहित बांदा पैरा मेडिकल कॉलेज, तिन्दवारा के अध्यक्ष  मकबूल अली खां एवं प्राचार्या डा. सफीना सईद उपस्थित रहे।

तत्पश्चात् जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा तिन्दवारा इण्टर कॉलेज, तिन्दवारा में चल रहे कोविड टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण

टिप्पणियाँ