विधानसभा सामान्य निर्वाचन चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण
फतेहपुर।विधानसभा सामान्य निर्वाचन शकुसल सम्पन्न कराने हेतु ठाकुर युवराज सिंह महाविद्यालय में तीसरे दिन पीठासीन/मतदान अधिकारियों को ई0वी0एम0 वी0वीपैड का प्रशिक्षण जिलाधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। उन्होंने पीठासीन/मतदान अधिकारियों से कहा कि मास्टर ट्रेनरो द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे ध्यान पूर्वक प्रशिक्षण ले और प्रशिक्षण में जो बात न समझ आये उसे खड़े होकर पुछ सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान कर लें। और टीम भवना से चुनाव को सम्पन्न कराये। उन्होंने कहा कि चुनाव समाप्त होने के बाद ई0वी0एम0 वी0वी0 पेड़ की प्रकिया को भली भांति समझ ले। निर्वाचन की निर्देश पुस्तिका का आवश्यक अध्ययन कर ले।