आप पार्टी ने हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र से राजिक अब्दुल को उम्मीदवार किया घोषित
फतेहपुर।राष्ट्रीय आप पार्टी के सांसद संजय सिंह व प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत एवं जिला अध्यक्ष की संस्तुति पर हुसैनगंज विधानसभा के फौजी राजिक अब्दुल को उम्मीदवार घोषित किया है हुसैनगंज विधानसभा में जैसे ही यह खबर लगी कि आप पार्टी से राजिक अब्दुल का टिकट फाइनल हुआ है तो उनके समर्थकों में बहुत खुशी की लहर दौड़ गई शाहगंज विधानसभा के सैकड़ों समर्थकों ने उनके आवाज पहुंचकर उनका फूल माला करके मुंह मीठा कराया व स्वागत किया फौजी राजीव अब्दुल ने अपने वक्तव्य में कहा कि पार्टी ने जो हमें दायित्व दिया है उसे गढ़ विधानसभा का उसे हम तन मन धन से पूरा करने का प्रयास करेंगे हुसैनगंज के गांव गांव जाकर के दिल्ली मॉडल की सरकार के बारे में जन-जन तक पहुंचाएंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के किए गए कार्यों को बूथ स्तर तक हर व्यक्ति तक बताएंगे इस मौके पर रामकरण यादव वीरेंद्र सिंह उर्फ मुखिया जाफर अली कल्लू अहमद राममिलन राजा देशराज सिंह यादव राम मिलन यादव अब्दुल रब फौजी प्रधान रामू सिंह फौजी प्रधान मोहम्मद मूवी मोहम्मद शमी प्रधान गुलाब सिंह यादव प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।