यूथ आइकॉन द्वारा गढ़ीवा मोहल्ले में कोरोना व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया
फतेहपुर।डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा गढ़ीवा मोहल्ले में कोरोना व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत बस्ती के सभी व्यक्तियों को कोरोना व ओमिक्रोन के संक्रमण से बचाव एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने तथा आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित कोरोना के संक्रमण को कम करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 का निःशुल्क वितरण सभी बच्चों व उनके परिवार के सदस्यों हेतु किया गया साथ ही सभी को मास्क लगाने,दो गज की दूरी बनाए रखने एवं साबुन से हाथ अच्छी तरह धुलने व साथ ही विटामिन सी युक्त भोजन करने की सलाह दी गई।ततपश्चात जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के दिशानिर्देश से स्वीप के अंतर्गत डॉ अनुराग द्वारा सभी को मतदान हेतु भी जागरूक किया गया व शपथ दिलायी गई।इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी आचार्य रामनारायण व अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।