हत्या युक्त लूट की घटना का खुलासा को लेकर सपा राज्यसभा सदस्य ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के राधा नगर अंतर्गत बीते 24 घंटे में हुए हत्या युक्त लूटपाट की घटना का खुलासा करने हेतु सपा राज्यसभा सदस्य विशंभर प्रसाद निषाद ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को सौंपा ज्ञापन। साथ ही उन्होंने कहा कि बेवजह निर्दोष लोगों को न फसाया जाए जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर उन पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए। गौरतलब हो कि शनिवार रविवार की रात राधा नगर पूर्वी नई बस्ती में चोरों द्वारा गृह स्वामी सेवानिवृत्त शिक्षक बलबीर सिंह की हत्या कर तीन घरों से लाखों का माल पार कर दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार, कोतवाली प्रभारी तथा राधा नगर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह व पुलिस फोर्स ने मौके पर जाकर फॉरेंसिक टीम की उपस्थिति में जांच पड़ताल शुरू कर दी। जिसमें लक्ष्मी हलवाई के घर से चावल की टंकी में एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। जब लक्ष्मी हलवाई की पत्नी अनीता देवी से पूछा गया तो उसने बताया कि उसे इस तमंचे के विषय में कोई जानकारी नहीं है, शायद चोरों ने ही इसे यहां छोड़ दिया होगा। हालांकि राधा नगर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार सिंह ने जांच पड़ताल करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर केस की कड़ियों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है किंतु अभी तक पुलिस किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है।