उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

 उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन



फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के सौजन्य से जिला अस्पताल के सामने राज मेडिकल स्टोर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,बाल रोग विशेषज्ञ डाक्टर  रमशा बेग, व मानसिक रोग विशेषज्ञ  डाक्टर एम, एस,बेग ने 41 मरीजो को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देकर उनके उत्तम स्वास्थ्य हेतु आवश्यक सलाह दी, आयोजक संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने मरीजो का विवरण एकत्र करते कहा मानव सेवाओ से बेहतर कुछ नही निःशुल्क चिकित्सा परामर्श निर्धन पात्रों की सेवा का उचित अवसर प्रदान कराता है जिसे संगठन सदैव जारी रखेगा,आयोजक अभिषेक रायजादा ने आये सभी मरीजो को चाय बिस्कुट खिलाकर बेहतर स्वास्थ्य की कामना की शिविर में अनिल वर्मा मनोज साहू मनोज मिश्रा   अभिषेक रायजादा प्रेमदत्त उमराव सहित अनेक गणमान्य व निर्धन मरीज उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ