एंबुलेंस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म

 एंबुलेंस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म                 


          


फतेहपुर । जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के खैरई गांव की एक  महिला को प्रसव के लिए एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयीपुर लाया जा रहा था। रास्ते में महिला को असहनीय पीड़ा हुई और उसने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। उसे धाता ब्लॉक के पौली गांव स्थित स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

खागा कोतवाली के खैरई गांव निवासी अमृतलाल की पत्नी केसनैय्या देवी को रविवार भोर प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने 102 एंबुलेंस को बुलाया। आशा बहू रीता देवी को एंबुलेंस में बैठाकर विजयीपुर पीएचसी के लिए निकल पड़ीं। वह बीच रास्ते मे ही पहुंची थीं कि केसनैय्या को प्रसव पीड़ा हुई। इस पर एंबुलेंस के ईएमटी आशीष कुमार ने चालक अजय सिंह को रुकने के लिए कहा। एंबुलेंस को सड़क किनारे रोक कर वाहन के अंदर ही आशा बहू ने प्रसव कराया। इसके बाद केसनैय्या देवी और शिशु को पौली स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर भर्ती कराया गया। जहाँ जच्चा और बच्चा दोनों स्वास्थ्य है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र