कोरोना को करे अचेत, जागरूकता अभियान सचेत
फतेहपुर। जिलाधिकारीअपूर्वा दुबे के दिशा निर्देश पर उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि मंडल ने रेलबाजार,व कटरा अब्दुल गनी के व्यापारिक प्रतिष्ठानो से कोरोना व ओमिक्रोंन से बचाव हेतु मास्क पहनने,उचित दूरी बनाकर रखने,सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने,सहित समस्त गाइड लाइनो का पालन करते जीवन को सुरक्षित करने हेतु कोरोना को करे अचेत,जागरूकताअभियान सचेत, चलाकर व्यापारियों को जागरूक किया गया। जागरूकताअभियान में संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा,जिला महामंत्री चन्द्रप्रकाश बब्लू गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठानो में जाकर जागरूकता अभियान चलाया।