बदलते मौसम के बीच चोरों का आतंक जारी।
अभी भी नहीं चेती राधानगर पुलिस तो हो सकता है फिर कोई बड़ा हादसा।
तीन घरों में चोरी का प्रयास करने में घर स्वामी के जागने पर नाकाम रहे चोर।
फतेहपुर। आज एक बार फिर शहर कोतवाली क्षेत्र के राधा नगर पश्चिमी नई बस्ती में बीती रात चोरों ने 3 घरों में चोरी का किया प्रयास किंतु गृह स्वामी के जाग जाने के कारण तीनों ही घरों में चोर नहीं दे पाए चोरी की घटना को अंजाम।
आपको बताते चलें कि बीते 5 दिन पूर्व राधा नगर पूर्वी नई बस्ती में लगातार तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए गृहस्वामी सेवानिवृत्त शिक्षक बलबीर सिंह की हत्या कर चोर फरार हो गए जिनकी पड़ताल आज तक पुलिस कर रही है। और अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है जिस कारण से राधा नगर चौकी इंचार्ज राजेश सिंह को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने एक बीट सिपाही व दो कोबरा सिपाहियों को निलंबित कर दिया था। नए चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार सिंह के चौकी राधा नगर का कार्यभार संभालने के बावजूद भी चोरों के हौसले बुलंद हैं। आज चोरों ने राधा नगर पश्चिमी नई बस्ती में कपूरे सविता, लाल चंद गुप्ता पुत्र धर्मराज गुप्ता, विवेक कुमार पुत्र सुनील कुमार के घर चोरी करने का प्रयास किया। कपूरे सविता के घर से चोरी करते समय घरवालों के जल जाने के कारण चोर बच्चों का बैग लेकर भागा किंतु बैग में कापी, किताबों के अलावा कुछ ना होने के कारण उसे छत पर ही फेंक कर चला गया। तदोपरांत जानकारी के अनुसार चोरों ने लाल चंद गुप्ता के घर का ताला तोड़ा किंतु वहां किसी भी प्रकार का सामान ना मिलने की वजह से चोरों ने तीसरे घर विवेक कुमार के यहां चोरी करने का प्रयास किया और जैसे ही अलमारी को खोलने लगे तो अलमारी की आवाज से विवेक की माताजी की नींद खुल गई आहट पाकर चोर उन्हीं की थखत के नीचे आकर लेट गए जब विवेक की माताजी ने तखत के नीचे झांक कर देखा और चीख-पुकार की तो डर बस चोर वहां से निकल कर तुरंत ही भाग गए। इससे पहले की घर के अन्य लोग जाकर चोर को पकड़ते चोर वहां से भागने में कामयाब हो गया। विवेक घरवालों से पूछताछ में जानकारी प्राप्त हुई कि उनके घर एक व्यक्ति घुसा था। अन्य लोग बाहर रहे हो तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। हालांकि इसकी सूचना राधा नगर चौकी में दे दी गई है किंतु अभी तक किसी भी प्रकार से किसी भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। ना तो हत्या युक्त केस में कोई चोर अभी तक गिरफ्तार किया गया है जबकि इस पर कार्यवाही करते हुए संदिग्ध 23 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ जारी रखा है जिनमें 4 से 5 लोग तो ऐसे हैं जो प्रदेश से बाहर काम करने के लिए गए थे। जैसे ही अपने घर वापस आए तो उन्हें भी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया लेकिन अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची। अगर राधा नगर पुलिस जल्द ही सचेत नहीं होती है तो चोर फिर से किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं और फिर से जान माल की हानि हो सकती है।