समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने वृद्ध आश्रम तथा ओम घाट के संतो को वितरित की पाचन शक्ति की टॉनिक

 समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने वृद्ध आश्रम तथा ओम घाट के संतो को वितरित की पाचन शक्ति की टॉनिक



फतेहपुर। डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में समाजसेवी डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा समाजकल्याण विभाग से संचालित वृद्धाश्रम के 72 व ॐ घाट के सभी 50 बच्चों व संतों को आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित कोरोना के संक्रमण को कम करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि का वितरण किया गया।साथ ही वृद्धाश्रम में सभी 60 बुजुर्गों को शक्तिवर्धक व पाचनशक्ति वर्धक टॉनिक का निःशुल्क वितरण किया गया।डॉ अनुराग द्वारा सभी को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने,सामाजिक दूरी बनाए रखने,मुख को मास्क से ढकने व खाने से पहले साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलने हेतु जागरूक भी किया।इस अवसर पर वृद्धाश्रम वार्डेन नीतू वर्मा,अशोक कुमार,संदीप सहित प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ