भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सदर विधानसभा प्रत्याशी कचहरी परिसर के सभी अधिवक्ताओं व जनमानस से किया संपर्क
संवाददाता बाँदा - भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के सदर विधानसभा 235 प्रत्याशी गुलाब चंद्र कुशवाहा जी के तत्वाधान में आज बांदा सदर में कचहरी परिसर के सभी अधिवक्ताओं व जनमानस से संपर्क किया गया उन्होंने बताया कि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी समस्त जाति धर्म संप्रदाय को साथ में लेकर चलने वाली पार्टी है भारतीय शक्ति चेतना पार्टी देश की वह पार्टी है जो नशा मुक्त भारत खुशहाल भारत का संकल्प लेकर समाज में कार्य कर रही है पार्टी द्वारा अब तक पूरे देश स्तर पर करोड़ों लोगों को नशा मुक्त किया जा चुका है बताया कि पार्टी के गठन के बाद से अभी तक समाज की सभी तरह की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाया जा चुका है चाहे बुंदेलखंड अलग राज्य बनाने की मांग हो बेरोजगारी हो किसानों की समस्या महिलाओं का उत्पीड़न हो सभी तरह की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया गया बताया कि आजादी के बाद से अभी तक की समस्त सरकारों सांसदों विधायकों ने अपने क्षेत्र की जनता को शराबी बनाने का काम किया है ताकि लोग शराब के आदी बने रहे और बार-बार यह भ्रष्ट नेता शराब बांट कर चुनाव जीतते रहे कहा कि अगर क्षेत्र की जनता अपने आशीर्वाद से हमें इस 2022 विधानसभा का चुनाव जिताती है तो हम बांदा जिले के प्रतेक़ गांव को नशा मुक्त गांव खुशहाल गांव बनाने का जो संकल्प है सबसे पहले उसे पूरा करेंगे जिस से आने वाली युवा पीढ़ी को इस नशे की महामारी से बचाया सके जिससे अपराधों को कम किया जा सके क्योंकि जितने भी अपराध बलात्कार की घटनाएं होती हैं उनके पीछे कहीं ना कहीं नशा ही मूल कारण होता है और कहा कि हम युवा व्यापारी कर्मचारी गौ गंगा देवस्थान किसानों मजदूर व महिलाओं के आत्म सम्मान के लिए जनहित से जुड़े सभी कार्यों को समाज हित में करेंगे इस कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार तिवारी एडवोकेट सौरभ एडवोकेट ध्रुव अवस्थी अजय विक्रम राज एडवोकेट रश्मि शिंह एडवोकेट पवन कुमार सोनी पंकज शिवहरे दिवाकर शिंह जियालाल मंगल शिंह राजपूत सिंह हरिकिशन कुशवाहा मनोज जुगुल अनुज कुशवाहा मुन्ना शिंह चंदेल राजू नरेंद्र राजपूत जुगुल सम्मिलित रहे