पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने वाले आरोपी को पकड़कर भेजा न्यायालय
फतेहपुर।किशनपुर थाना क्षेत्र के विजयीपुर चौकी अन्तर्गत सिटकिहा मजरे सिलमी गांव में धर्म परिवर्तन को प्रेरित कर रहे व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने एक ब्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। और मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
खागा तहसील क्षेत्र के किशनपुर थाना अंतर्गत विजयीपुर चौकी के सिटकिहा मजरे सिल्मी गांव में दिनांक 29 जनवरी 2022 को एक मकान में ग्राम वासियों को एकत्र कर धर्म परिवर्तन करा रहे ब्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अभियुक्त फूल सिंह उम्र लगभग 39 वर्ष पुत्र गया प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से दो आदत पुस्तक ईसाई धर्म से संबंधित बरामद किया।जिसे पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 16/22 की धारा 188/295A/504आई पी सी 3,5(1)विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। वही उपनिरीक्षक प्रशांत कटियार ने बताया कि उक्त व्यक्ति की शिकायत मिलने पर मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर पूंछताछ किया गया। और इन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से तो पुस्तक ईसाई धर्म से संबंधित मिलने पर पकड़ कर न्यायालय भेज दिया गया।