काटोघन टोल प्लाजा के कर्मचारी ने उप संपादक हिंदी दैनिक खबर परवाह के कर्म मोहम्मद के साथ की गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी

 काटोघन टोल प्लाजा के कर्मचारी ने  उप संपादक हिंदी दैनिक खबर परवाह के कर्म मोहम्मद के साथ की गाली गलौज जान से मारने की धमकी दी



फतेहपुर।जनपद के खागा के काटो गन टोल प्लाजा के कर्मचारी ने की अभद्रता और गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी देते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी बताते चले कि पूरा मामला उप संपादक कर्म मोहम्मद प्रयागराज से होते हुए फतेहपुर आ रहे थे रास्ते में काटोगान टोल प्लाजा जैसे पहुंचे उसी दौरान कुछ कहासुनी हुई जिस पर उप संपादक कर्म मोहम्मद ने टोल प्लाजा कर्मचारी से बातचीत करते हुए कहा की क्या मामला है तो उस पर कर्मचारी ने सीधे-सीधे गाली गलौज पर उतर आया और पत्रकार कर्म मोहम्मद का मोबाइल छीनने का प्रयास किया बार-बार पत्रकार कर्म मोहम्मद पूछ रहे हैं क्या वजह है क्यों गाली गलौज कर रहे हो और साथ उसके साथ-साथ टोल प्लाजा के कर्मचारी भी पत्रकार के ऊपर टूट पड़े जिस पर पत्रकार अपना बचाव करते हुए मोबाइल में वीडियो बनाने की कोशिश कर रहे थे तभी कर्मचारियों ने उनसे हाथापाई करें और उनका मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे यह होने वाली घटनाएं बेलगाम हो चुकी हैं और सरकार जहां कानून व्यवस्था की बात करती है वही कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले उनके ही अपने कर्मचारी  आए दिन कट्टो गन टोल प्लाजा कर्मचारी अभद्रता और गाली गलौज करते देते नजर आते हैं आज पत्रकार के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया है उससे पत्रकार अपने आप को कैसे सुरक्षित समझे जो पत्रकार जनता को सच दिखाने में अपनी जी जान से मेहनत करता है और उसको ही इस तरह कर्मचारियों परेशान करते हैं अब देखना यह है कि सरकार व प्रशासन पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले दरिंदों के ऊपर कार्रवाई करती है या यूं ही ठंडे बस्ते में फाइल रखकर पत्रकारों को गुमराह करते रहेंगे या कभी इनके ऊपर कोई शक कार्रवाई होगी या सरकार द्वारा प्रशासन द्वारा पत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले कर्मचारियों के ऊपर कोई कार्रवाई होगी।

टिप्पणियाँ