कोटेदार की दबंगई खुलेआम कर रहा घटतौली ग्रामीणों ने लगाया आरोप
संवाददाता बाँदा - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत एक तरफ जहां सरकार सबको अन्य सब को राशन देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही वहीं दूसरी तरफ गरीबों के हक पर कोटेदार डाल रहे डाका।।
जनपद में खाद एवं रसद विभाग की लचर कार्यशैली के चलते बिलबई गांव अंतर्गत कलेक्टर पुरवा मजरा का कोटेदार फूलचंद डाल रहा गरीबों के अन्य पर डाका
आपको बताते चलें दिक्कत कई दिनों से अन्य में घाटोली व संपूर्ण राशन ना देने का मामला निरंतर सामने आ रहा था वही जब मौके पर पहुंचकर हमने हालातों को देखा बाग ग्रामीणों की से बात की तो कहीं ना कहीं कोटेदार की भूमिका संदिग्ध नजर आई वही जब ग्रामीणों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि कोटेदार कई दिनों से ऐसा करता चला आ रहा है जब ग्रामीण अपने हक के लिए आवाज उठाते हैं तो दबंग कोटेदार उनको धमकी देते हुए कहता है कि जाओ तुम्हारा जो उखाड़ना है उखाड़ लेना मेरा जितना मन होगा उतना ही राशन दूंगा।
वही इस पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीएम सुधीर गहलोत ने देते हुए बताया की मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है और इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके ऊपर सक्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अब देखना यह होगा क्या प्रधानमंत्री द्वारा दी जा रही अन्न योजना का लाभ ग्रामीणों को शत-शत मिल पाएगा या नहीं।।