सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व छात्रों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजित किया गया पुरातन छात्र सम्मेलन

 सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व छात्रों द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजित किया गया पुरातन छात्र सम्मेलन



फतेहपुर।सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व छात्रों  द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजित पुरातन छात्र सम्मेलन आज विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रांत प्रचारक श्रीराम जी भाईसाहब ने युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलने की बात की उन्होंने कहा की एक दौर था जब देश को पिछड़ा कहा जाता है लेकिन आज का भारत अपने गौरव को सशक्त कर रहा है! यहां की संस्कृति एवं प्रतीको को आज विश्व भर में सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है! उन्होंने राष्ट्र सर्वोपरि की भावना से अपने मत का सोच समझकर चयन और शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह भी किया! कार्यक्रम में मौजूद स्टेट आइकॉन त्रिपाठी ने सभी पूर्व छात्रों को लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देने की शपथ भी दिलवाई! इस अवसर पर समाज के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अमित सिंह चौहान,आयुष द्विवेदी राष्ट्रीय टीम में हॉकी खिलाड़ी,गिरीश सिंह ( सहा अध्यापक) अमन सिंह( मैनेजर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) श्रीश शुक्ला (सहा अध्यापक) आचार्य रामनारायण जी  को सम्मानित भी किया गया! इस अवसर पर पुरातन छात्र समिति अध्यक्ष विवेक मिश्र, अंग्रेजी माध्यम अध्यक्ष यश प्रताप सिंह, बालिका संवर्ग अध्यक्षा बहन सोनाली, विकास साहू अंकुश सिंह ऋतिक ठाकुर, ऋतु शुक्ला,शिवानी सिंह हर्षिता शुक्ला,हिमांशी पांडे,अभिषेक श्रीवास्तव,देव नारायण मिश्र, सत्येंद्र शुक्ल, तथीर कौसर, शिवांशु चौरसिया रितेश दीक्षित,शालू सोनी, विशिष्ट त्रिपाठी,जीत सिंह, आनंद, अवनीश तिवारी, किशन शुक्ला,फैजान रिजवी समेत सैकड़ों पुरातन छात्र मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ