विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम व एसपी ने पुलिस बल के साथ किया मार्गो पर फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए डीएम व एसपी ने पुलिस बल के साथ किया मार्गो पर फ्लैग मार्च



फतेहपुर।विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने व शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के संयुक्त निर्देशन में एरिया डोमिनेशन के तहत अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राजेश कुमार के नेतृत्व मे थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न रूटों पर भारी पुलिस बल व अर्धसैनिक बल के साथ पैदल मार्च किया गया।मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर दिनेश चंद्र मिश्रा, क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री प्रगति यादव ,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार चतुर्वेदी व अन्य अधिकारी/कर्मचारिगण मौजूद रहे।इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी थरियांव अनिल कुमार के नेतृत्व में  थाना थरियांव अन्तर्गत ग्राम मोहम्मदपुर  आदि क्षेत्रों में एरिया डोमिनेशन किया गया।

टिप्पणियाँ