अलीगढ़ में आयोजित हुआ पत्रकार समाज कल्याण समिति का महा अधिवेशन
जल्द लागू होना चाहिए पत्रकार सुरक्षा कानून : अशोक श्रीवास्तव
पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए अंतिम सांस तक करूंगा संघर्ष : के पी सिंह
पत्रकारों के मान सम्मान के लिए संगठन कृत संकल्पित : सूरजभान बघेल
पत्रकारों के हक हकूक के लिए आवाज बुलंद करने वाली फतेहपुर की टीम का हुआ भव्य स्वागत
फतेहपुर। पत्रकारों के मान सम्मान एवं उनकी सुरक्षा को लेकर लगातार आवाज बुलंद कर रही पत्रकार समाज कल्याण समिति द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के कोने-कोने समेत देश के विभिन्न इलाकों से पहुंचे पत्रकारों ने एक स्वर से पत्रकारों के मान-सम्मान एवं सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की सरकार से पुरजोर मांग की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने पत्रकार सुरक्षा कानून को जायज ठहराते हुए कहा कि यह कानून जल्द से जल्द पूरे देश में लागू होना चाहिए, क्योंकि शोषित, वंचित एवं पीड़ित समाज की आवाज शासन-प्रशासन तक पहुंचाने वाला कलमकार स्वयं ही आर्थिक तंगी की मार झेलने को विवश है। उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सरकार को सख्त रवैया बनाना चाहिए और इस पर जल्द से जल्द ठोस कदम उठाते हुए इसे कानून का रूप दिया जाना चाहिए।
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रायः देखा जा रहा है कि शासन-प्रशासन की गलत नीतियों के खिलाफ लिखने वाले पत्रकारों के खिलाफ आए दिन मुकदमे लिखे जाते हैं। इतना ही नहीं भू-माफियाओं, नशीले पदार्थों व अवैध कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ जब कलमकार अपनी लेखनी का प्रयोग करता है तो उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने का प्रयास चालू हो जाता है। उन्होंने कहा कि सत्य के मार्ग पर चलने वाले कई पत्रकारों को तो अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता केपी सिंह ने कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान व सुरक्षा को लेकर हमेशा से आवाज उठाते रहे हैं। उन्होंने पत्रकार समाज कल्याण समिति के बैनर तले आयोजित हुए महाधिवेशन की सराहना करते हुए कहा कि जब-जब पत्रकारों को कानून से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा तो इसके लिए वह हर समय तत्परता के साथ खड़े रहेंगे और उन्हें न्याय दिलाने का काम करेंगे। पीएसकेएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजभान बघेल ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सिंह को संगठन का संरक्षक भी घोषित किया। पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बघेल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पत्रकारों के मान सम्मान व सुरक्षा को लेकर संगठन आवाज बुलंद करता आ रहा है और इसी प्रकार से आगे भी आवाज बुलंद करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के मान एवं सम्मान के साथ खिलवाड़ करने वालों को सबक सिखाने का काम किया जाएगा इसमें किसी भी प्रकार का जरा सा भी लचर रवैया अख्तियार नहीं किया जाएगा। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र मिश्रा ने भी पत्रकार सुरक्षा कानून समेत अन्य मुद्दों पर विस्तार से अपनी बात रखी। अधिवेशन के दौरान पत्रकारों के हक एवं हकूक के लिए आवाज बुलंद करने वाली फतेहपुर की टीम को सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में प्रमुख रूप से पत्रकार समाज कल्याण समिति के प्रयागराज मंडल अध्यक्ष मेराजुद्दीन, फतेहपुर जिलाध्यक्ष विकास त्रिवेदी राहुल, उपाध्यक्ष रवि कश्यप, जिला सचिव आशुतोष श्रीवास्तव, सदस्य मोहम्मद अशफाक शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ, अलीगढ़, मथुरा, अयोध्या, सहारनपुर, बिजनौर, कानपुर, हमीरपुर, श्रावस्ती, कुशीनगर, रायबरेली, उन्नाव, गोंडा, बाराबंकी समेत अन्य जनपदों की टीमों का भी सम्मान किया गया। अधिवेशन में उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार प्रांतों के भी पत्रकारों ने शिरकत की।