भारतीय जनता पार्टी से दोबारा टिकट मिलने के बाद प्रकाश द्विवेदी ने दाखिल किया नामांकन

 भारतीय जनता पार्टी से दोबारा टिकट मिलने के बाद प्रकाश द्विवेदी ने दाखिल किया नामांकन



संवादाता बाँदा।वर्तमान सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बीजेपी से दुबारा टिकट मिलने के बाद सदर सीट बाँदा से आज नामांकन कराया साथी उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार भी प्रदेश में बीजेपी 300 के  पार सीट लाएगी  हमारी लड़ाई किसी से नहीं है  आज प्रकाश द्विवेदी ने  नामांकन का पहला सेट दाखिल किया है

आपको बता दें कि बांदा सदर से दूसरी बार  टिकट मिलने के बाद प्रकाश द्विवेदी ने आज सदर तहसील में पहुंचकर नामांकन कराया और मीडिया से बात करते हुए कहा कि बांदा क्या पूरे उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए कोई चुनावती नही है इस बार भारतीय जनता पार्टी का चुनाव आम जनता लड रही है आप देखिए गाडी 10 तारीख को किस अरे भारतीय जनता पार्टी 300 के पार जाती है दो टू डोर प्रचार मेरे लिए कोई नई बात नहीं है 2017 में भी डोर टू डोर प्रचार किया है और 5 साल भी हम लोगों के बीच दो टू डोर जाते थे उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई किसी से नहीं है आने वाली 10 तारीख साबित कर देगी मेरी टक्कर में कोई है या नहीं समाजवादी पार्टी का तो सूपड़ा साफ है जे तमाम सपने देख रहे हैं वह धरा शाही हो जाएंगे क्योंकि आम जनता के कुशासन इनका शासन 12 से 17 के बीच में देखा है और भारतीय जनता पार्टी नहीं आम जनता चुनाव लड़ रही है अगर हमको भारतीय जनता पार्टी टिकट नहीं देते तो हम भी आम जनता की तरह लोगों के साथ पार्टी की लिए काम करते दल बदलू किसी के नहीं होते जो दल बदलू है वह घाट लगाए होते हैं जहां अपना मामला सेट होता है वहां सेट हो जाते हैं।

टिप्पणियाँ