आपरेशन क्लीन बांदा फ्राम क्राइम के तहत थाना चिल्ला पुलिस द्वारा अवैध तमंचा

 आपरेशन क्लीन बांदा फ्राम क्राइम के तहत थाना चिल्ला पुलिस द्वारा अवैध तमंचा


निर्माण फैक्ट्री का किया गया भांडाफोड़


संवाददाता बाँदा - आपरेशन क्लीन बांदा फ्राम क्राइम के तहत थाना चिल्ला पुलिस द्वारा अवैध तमंचा निर्माण फैक्ट्री का किया गया भांडाफोड़ भारी मात्रा में अवैध तमंचे, कारतूस व तमंचा बनाने के उपकरण बरामद । देर रात की गई कार्यवाही में कुल 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार ।

अभियुक्तों पर पूर्व में दर्ज हैं कई मामले । बता दें कि पुलिस अधीक्षक बांदा  अभिनंदन के कुशल निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक बांदा लक्ष्मीनिवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर सत्यप्रकाश शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में

जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा आगामी विधानसभा चुनाव के

दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बांदा के आदेश के क्रम में समस्त थानों द्वारा की जा रही कार्यवाही के

क्रम में थाना चिल्ला पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र निर्माण फैक्ट्री का भांडाफोड़ किया गया। थाना

चिल्ला पुलिस को दिनांक 31.12.2021 की देर रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना चिल्ला क्षेत्र अन्तर्गत घनश्याम पुत्र भोला नि) पपरेंदा हजारी तालाब के पीछे के घर के पीछे अवैध शस्त्र निर्माण किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष चिल्ला  नरेन्द्र प्रताप सिंह व उनकी टीम द्वारा मौके पर छापेमारी की गई तो मौके से 05 अभियुक्तों को 05

अदद् तमंचा 315 बोर, 03 अदद् तमंचा 12 बोर, जिन्दा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध तमंचा

निर्माण सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक

कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी- 05 अदद् तमंचा 315 बोर 03 अदद् तमंचा 12 बोर

06 अदद् जिन्दा कारतूस व एक अदद् खोखा कारतूस तमंचा बनाने के लिए लोहा नाल 07 अदद 315 बोर व 05 अदद् ।2 बोर 03 बट बॉडी मय मैकेनिज्म

01 ड्रिल मशीन, 01 धोकनी व भारी मात्रा में अन्य उपकरण।

अभियुक्तों मैं रामकरण उर्फ गंगा पुत्र रास जीवन निवासी पपरेन्दा थाना पैलानी,

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र