बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलटा दो की मौत 10 घायल जिला अस्पताल कराया गया भर्ती
रिपोर्ट- श्रीकान्त श्रीवास्तव
बाँदा संवाददाता।क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार द्वारा थाना कालिंजर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्परता के साथ एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया गया अस्पताल।थाना कालिंजर क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते हैं।
क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार तत्काल मौके पर पहुंचे और साथी पुलिस बल और स्थानीय लोगों की सहायता से तत्परता दिखाते हुए उन्होंने स्वयं घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार हेतु भेजा। इस दौरान उन्होंने एक बुजुर्ग को अपनी गोद में उठाकर एंबुलेंस में बिठाया और इलाज हेतु रवाना किया।
वहीं पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के द्वारा बताया गया की ड्राइवर के द्वारा तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाया जा रहा था जिसमें अचानक ब्रेक मारने की वजह से ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर में बैठे 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई 10 लोगों का इलाज किया जा रहा है