रामकेश निषाद के आवेदन पर शहर के 16 स्थानों पर राजनैतिक क्रियेटिव (डिजाइन) लगाने की अनुमति

 रामकेश निषाद के आवेदन पर शहर के 16 स्थानों पर राजनैतिक क्रियेटिव (डिजाइन) लगाने की अनुमति



संवाददाता बाँदा। रिर्टनिंग आफीसर-235 विधानसभा क्षेत्र बांदा सुधीर कुमार आई.ए.एस ने अवगत कराया है कि रामकेश निषाद अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बांदा के आवेदन पत्र पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांदा द्वारा शहर के निम्नलिखित कुल 16 स्थानों पर राजनैतिक क्रियेटिव (डिजाइन) लगाने की अनुमति प्रदान की गयी है। उन्होंने अवगत कराया है कि 1-महाराणा प्र्रताप चैराह, 2-अतर्रा चुंगी यूनीपोल, 3-गायत्री नगर चमरौडी तिराहा यूनीपोल, 4-मण्डी समिति यूनीपोल, 5-जिला अस्पताल यूनीपोल, 6-आवास विकास यूनीपोल, 7-राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज (कैन्टीलीवर), 8-अमर टाकीज चैराहा गूलरनाका (कैन्टीलीवर), 9-ओवर ब्रिज रमावाटिका (कैन्टीलीवर), 10-संकट मोचन (कैन्टीलीवर),, 11-कोतवाली के पास (कैन्टीलीवर), 12-भा0ज0पा0 कार्यालय नियर ओवर ब्रिज (कैन्टीलीवर), 13-जजी चैराहा (कैन्टीलीवर), 14-महाराणा प्रताप चैक (कैन्टीलीवर), 15-गणेश भवन अलीगंज (कैन्टीलीवर)। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में क्रियेटिव (डिजाइन) लगाने के लिए कोई भी व्यक्ति/राजनैतिक दल आवेदन कर सम्बन्धित रिर्टनिंग आफीसर से अनुमति प्राप्त कर सकता है।

टिप्पणियाँ