विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने के लिए रिटर्निग अफसरों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक
फतेहपुर।विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त रिटर्निंग अफसरों के साथ कैम्प कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि विधानसभावार मतदाता निर्वाचन कार्ड का शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए और प्रमाण पत्र भी जल्द से जल्द उपलब्ध कराए । विधानसभावार दिव्यांग मतदाताओ के लिए व्हील चेयर और अन्य आवश्यकता है उनको चिन्हित करते हुए रिपोर्ट बनाकर बूथवार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें । व्हील चेयर के लिए अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी से व्हील चेयर की उपलब्धता की सूची प्राप्त कर लें जिससे कि बूथवार मतदान केन्द्र में व्हील चेयर आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करायी जा सके । 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता , दिव्यांग मतदाता जो घर बैठे पोस्टल बैलेट से मतदान करना चाहते है उनका चिन्हांकन करते हुए मतदाता पोर्टल में फीड कराये । उन्होंने कहा कि निर्वाचन संम्बंधी मा0 आयोग, जन सामान्य, जन प्रतिनिधियों, सी-विजिल एप, एन0जी0आर0एस0 पोर्टल, कांटेक्ट सेंटर से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण नियमानुसार कार्यवाही करते हुए पूरा कराये । कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु कोविड प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए । जिन मतदान केन्द्रों में कोविड प्रोटोकॉल सम्बन्धित गोले नही बने है वहां फौरी तौर पर बनवाना सुनिश्चित करे ।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस नवनीत सेहरा, सुश्री निधि बंसल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी(वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।