नई शिक्षा नीति से छात्र-छात्राओं का होगा सर्वांगीण विकास :डॉ अभिषेक गुप्ता

 नई शिक्षा नीति से छात्र-छात्राओं का होगा सर्वांगीण विकास :डॉ अभिषेक गुप्ता



राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का तीसरा दिन


बिंदकी फतेहपुर।नई शिक्षा नीति छात्र छात्राओं का सर्वांगीण विकास होगा यह बात नगर के कुंवरपुर रोड स्थित राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के तीसरे दिन नई शिक्षा नीति पर अपने विशेष व्याख्यान पर वाणिज्य विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ अवधेश शुक्ला ने कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर बल देते हुए बनाई गई है नई शिक्षा नीति मे गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ अंशु बाला ने कहा कि नई शिक्षा नीति रोजगार पूरक शिक्षा है और निश्चित रूप से यह छात्र-छात्राओं के भविष्य के लिए बेहतर साबित होगी खासकर उच्च शिक्षा के लिए यह बेहतर है उन्होंने कहा कि देश के विकास में शिक्षा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जिस देश में शिक्षा का स्तर मजबूत होता है वह देश अधिक तरक्की और उन्नति करता है राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अवधेश शुक्ला के संरक्षण में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर डॉ प्रियंका रानी डॉ वंदना अनुरोध डॉक्टर सुशील कुमार रत्नेश विश्वकर्मा अमित मौर्य तथा अन्य तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ