अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक सदर प्रत्याशी के साथ हुई संपन्न


 अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बैठक सदर प्रत्याशी के साथ हुई संपन्न


फतेहपुर।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद फतेहपुर जनपद इकाई के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मंडल सदर विधायक विक्रम सिंह के साथ दिनांक 19 फरवरी 2022 को बैठक हुई जिसका प्रमुख विषय प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव रहा जिसमें पूर्व सैनिकों ने जाति व धर्म को नजर अंदाज करते हुए राष्ट्रहित में मतदान करने का विचार रखा बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने एकमत होकर विक्रम सिंह को अपना समर्थन प्रदान करने की बात कही एवं समस्त जनपद वासियों से राष्ट्रहित में मतदान करने की अपील की साथी समस्त प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया तथा प्रार्थना की कि दिनांक 23 फरवरी 2022 को समस्त नगरवासी मतदान करें । 

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी गण- सूबेदार मेजर सदानंद मिश्रा, हवलदार कोटेश्वर शुक्ला, सूबेदार एस.के. सिंह, सूबेदार आर.डी.शुक्ला, हवलदार  गजराज सिंह ,हवलदार दिलीप तिवारी, हवलदार रमेश चंद्र गुप्ता, हवलदार धर्मेंद्र सिंह ,हवलदार ज्ञानेंद्र सिंह एवं अन्य 20 सदस्य उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ