दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में पीआरडी जवान की मौत
बाँदा संवाददाता। जनपद के थाना चिल्ला अंतर्गत पलरा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में ड्यूटी जा रहे पीआरडी जवान की मौत हो गई है। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है। जिसे ट्रामा सेंटर बांदा में भर्ती कराया गया वहीं परिजनों के मुताबिक बताया गया पीआरडी जवान पलरा गांव का रहने वाला था। जो कि पलरा गांव से चिल्ला थाना ड्यूटी करने जा रहा था। तभी गांव से निकलकर जैसे ही चिल्ला रोड पर पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिस पर पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना परिजनों को मिली परिजनों ने जैसे ही सड़क दुर्घटना की बात सुनी तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रामा सेंटर बांदा ले गए जहां पर डाक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वही दूसरा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसका ट्रामा सेंटर बांदा में इलाज चल रहा है। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं मृतक के 2 लड़के एक लड़की है जिनके सामने अब बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।