दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में पीआरडी जवान की मौत

 दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में पीआरडी जवान की  मौत



बाँदा संवाददाता। जनपद के थाना चिल्ला अंतर्गत पलरा गांव के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में ड्यूटी जा रहे पीआरडी जवान की मौत हो गई है। जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है। जिसे ट्रामा सेंटर बांदा में भर्ती कराया गया वहीं परिजनों के मुताबिक बताया गया पीआरडी जवान पलरा गांव का रहने वाला था। जो कि पलरा गांव से चिल्ला थाना ड्यूटी करने जा रहा था। तभी गांव से निकलकर जैसे ही चिल्ला रोड पर पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिस पर पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना परिजनों को मिली परिजनों ने जैसे ही सड़क दुर्घटना की बात सुनी तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रामा सेंटर बांदा ले गए जहां पर डाक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। वही दूसरा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। जिसका ट्रामा सेंटर बांदा में इलाज चल रहा है। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वहीं मृतक के 2 लड़के एक लड़की है जिनके सामने अब बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
डीएम एसपी ने संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
अभिषेक श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज सहित बांदा जिले का नाम किया रोशन
चित्र
गोष्ठी के माध्यम से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर दिया जोर
चित्र
सत्य सनातन धर्म जागरण हेतु आचार्यकुलम द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार कार्यक्रम का किया गया आयोजन
चित्र
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सर्व समुदाय के धर्मगुरुओं व संभ्रांत नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक संपन्न
चित्र