दर्शन को जा रही पिकअप में चार पहिया ने मारी टक्कर, एक की मौत, दर्जनभर घायल
फतेहपुर। जनपद के खखरेरू थाना क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित मंदिर में दर्शन को जा रही पिकअप ने पीछे से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे पिकअप आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी, हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक दर्जन पिकअप सवार घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सायल लाया गया जहॉ आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। घटना थरियांव थाने के ठीक सामने एनएच-2 की है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के देहुली गांव निवासी बब्बन की 16 वर्षीय पुत्री अरूणा देवी की काफी समय से तबियत खराब चल रही थी जिस पर घर वालों ने मन्नत मांगी थी कि अगर उसकी पुत्री ठीक हो गयी तो वह खखरेरू थाना स्थित मंदिर में दर्शन को जायेगे। आज सुबह लगभग 7 बजे छेदी लाल का 40 वर्षीय पुत्र गया प्रसाद रोशन की 12 वर्षीय पुत्री खुशबू, स्व0 बद्री का 70 वर्षीय पुत्र हरीलाल, रामलाल की 16 वर्षीय पुत्री अर्चना व 14 वर्षीय वन्दना, हरिशंकर की 15 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी, जयकरन की 15 वर्षीय पुत्री शिवानी, हरिप्रसाद का 16 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार, बाबू लाल का 18 वर्षीय पुत्री नीलम, शिवकुमार की 14 वर्षीय पुत्री किरन, सुभद्रा पत्नी अनिल 27 निवासी घूरी थाना थरियांव, अरूणा देवी पुत्र बब्बन व दिनेश की 15 वर्षीय पुत्री सलोनी निवासी चित्तापुर तेंदुली थाना बिन्दकी सभी लोग आज सुबह 7 बजे अरूणा देवी के ठीक हो जाने पर दर्शन को खखरेरू थानार्न्तगत मंदिर जा रहे थे। पिकअप जैसे ही थरियाव थाने के ठीक सामने एनएच-2 पहुंची इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार आ रही चार पहिया वाहन ने पिकअप में टक्कर में मार दिया जिससे पिकअप आगे जा रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में गया प्रसाद की घटना स्थल पर मौत हो गयी जबकि पिकअप में बैठे एक दर्जन महिलाएं बच्चे घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहॉ चिकित्सक ने अर्चना, नीलम, किरन, वन्दना, सुभद्रा व अरूणा देवी की हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया वही अन्य घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। उधर पुलिस ने जिला चिकित्सालय मर्च्युरी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के छिवलहा के समीप सोमवार की दोहपर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 25 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेर्रई गांव निवासी रामचन्द्र का पुत्र अमरजीत जो रोड़ का काम करता है। बताते है कि आज दोपहर लगभग 11 बजे बाइक लेकर हथगाव जा रहा था जब वह छिवलहा के समीप पहुंचा इसी बीच पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को तत्काल उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया।
युवक ने किया जान देने का प्रयास
फतेहपुर। थरियाव थाना क्षेत्र के ग्राम पासी का पुरवा में रविवार की दोपहर घरेलू कलह के चलते 20 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहॉ उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार पासी का पुरवा गांव निवासी शिवनन्दन का पुत्र छोटू ने आज दोपहर लगभग 12 बजे घरेलू कलह के चलते जहर खाकर जान देने की कोशिश की, कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे सरकारी एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जहॉ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया।
पॉच पर शांतिभंग की कार्यवाही
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत पुलिस ने लगभग आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्यवाही की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कल्यानपुर थानाध्यक्ष एक, औंग एक, खागा कोतवाली एक, गाजीपुर एक तथा असोथर थानाध्यक्ष ने एक पर शांतिभंग के तहत कार्यवाही की है।
बमों के साथ युवक गिरफ्तार
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत सोमवार की सुबह गस्त के दौरान बमों के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह आज सुबह अपने हमराह सिपाहियों के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर आसिफ उर्फ मुन्नू पुत्र महमूद अली निवासी पक्का तालाब को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे में दो बम बरामद करते हुये उसके विरूद्ध 4/5 एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये न्यायालय भेजा है।
शराब के साथ युवक गिरफ्तार
फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरन डेरा मजरे बेता में रविवार की देर शाम गस्त के दौरान पुलिस ने शराब के साथ युवक को गिरफ्तार करते हुये न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के मुसाफा चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र कुमार अपने हमराह सिपाही के साथ गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर किशनलाल उर्फ बौरा पुत्र फग्गुन निवासी कंजरन डेरा मजरे बेता को गिरफ्तार करते हुये उसके कब्जे में 40 लीटर कच्ची शराब बरामद कर न्यायालय भेजा है।
गाजा के साथ युवक गिरफ्तार
फतेहपुर। बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत रविवार की देर शाम गस्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांजा के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार सिंह रविवार की देर शाम अपने हमराह सिपाही के साथ गस्त कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर हिमांशू पुर रग्घू निवासी जोनिहा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 600 ग्राम गांजा बरामद करते हुये उसके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेजा है।