यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने हेतु भारतीय किसान यूनियन के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने हेतु भारतीय किसान यूनियन के द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन



बाँदा संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) उत्तर प्रदेश ने द्वारा जिलाधिकारी बांदा प्रधानमंत्री भारत सरकार को लिखित  ज्ञापन सौंपा गया।यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र छात्राओं की वतन वापसी हेतु। जैसा कि विदित है कि यूक्रेन में युद्ध की परिस्थितियों के कारण अनेक भारतीय जिनमें छात्र-छात्राएं भी सम्मिलित हैं फंसे हुए हैं | इनकी सकुशल वतन वापसी के लिए भारतीय किसान यूनियन प्रतिबद्ध और कटिबद्ध है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन आपसे अनुरोध करती है कि इन फंसे हुए भारतीयों और छात्रों-छात्राओं की सकुशल वतन वापसी का समुचित प्रबंध करें। इस संबंध में अवगत कराना है कि भारतीय किसान यूनियन को तमाम फंसे हुए भारतीयों एवं छात्र-छात्राओं की तरफ से वीडियो और ऑडियो के माध्यम से सूचित किया गया है कि उनके साथ नजदीकी देशों की सीमा पर अशोभनीय दुर्व्यवहार किया जा रहा है। भारतीय किसान

यूनियन इसकी कड़ी निंदा करती है और भारत सरकार से अनुरोध करती है कि इनभारतीयों के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार किया जाए और इनकी सकुशल वतन वापसी के लिए उचित प्रबंध किए जाएं। यह भी विदित कराना है कि इनमें से अनेक छात्र-छात्राओं ने भारतीय किसान यूनियन से गुहार की है कि यूक्रेन की सीमा पर पड़ोसी देशों से पर्याप्त सहयोग नहीं मिल रहा है।अधिकारी किसी भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। वह भूखे हैं और प्यासे हैं। उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है। छात्राओं से दुर्व्यवहार किया जा रहा है जो नंबर अधिकारियों दिए भी गए हैं वह काम नहीं कर रहे हैं । इसलिए भारतीय किसान यूनियन पुरजोर मांग करती है कि सभी संबंधित दूतावासों को भारत सरकार इस संबंध में विशिष्ट दिशा निर्देश दें और सभी छात्र छात्राओं की निकासी और वतन वापसी को सुनिश्चित कराए। यूक्रेन में यूपी के 68 जिलों के 651 लोग फंसेबयूक्रेन से भारत पहुंचने वाले यूपी के निवासियों को उनके जिलों तक पहुंचाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। यूक्रेन में यूपी के 68 जिलों के 651 लोग फंसे हुए हैं | राज्य सरकार इनकी हर संभव मदद कराने की व्यवस्था करा रही है | नोडल अधिकारी राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने बताया कि यूक्रेन में फंसे यूपी के लोगों को निकालने के लिए उड़ानों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया गया है । इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर पर आने वाले फोन के आधार पर मदद कराने की हर संभव व्यवस्था कराई जा रही है।यूक्रेन से भारत पहुंचने वाले उत्तर प्रदेश के लोगों को उनके जिलों तक पहुंचाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पर जरूरत के आधार पर बसों की व्यवस्था कराई गई है। राज्य सरकार ने स्थानिक आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि वे यूक्रेन से वापस आने वाले प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर काउंटर स्थापित करें।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र