सजायाप्ता कैदी की मौत

 सजायाप्ता कैदी की मौत

फतेहपुर


। जिला कारागार में हत्या के मामले में सजा काट रहे 55 वर्षीय सजायाप्ता कैदी की मंगलवार की शाम देर हालत बिगड़ने पर जेल प्रशासन ने जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहाॅ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि सजायाप्ती कैदी की जिला कारागार में ही मौत हो चुकी थी और इसके पहले उसकी किसी प्रकार की विशेष देखभाल नही की गयी। कारागार में मौत हो जाने पर औपचारिकता निभाने के लिये उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम भौनीपुर गांव निवासी स्व0 शिवराज लोधी का पुत्र मोहन लाल लोधी को ट्रक चालक की हत्या के मामले में 2015 में अदालत ने उसे सजा सुना दी थी जिस पर मोहनलाल लोधी, वीरन यादव, सूरजभान, जैना लोधी व सूरज लोधी नामजद हुये थे जिसमे कुछ साल पहले सूरजभान की मौत हो गयी थी जबकि साक्ष्य नही मिलने पर अदालत ने सभी पहलुओं की गहन समीक्षा करने, बचाव और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं के दलील सुनने के उपरान्त जैना लोधी व सूरज लोधी को बरी कर दिया था जबकि मोहनलाल लोधी व वीरन यादव को दोषी मानते हुये सजा सुनाई गयी थी। तब से दोनों जिला कारागार में सजा काट रहे थे। बीती शाम हालत बिगड़ने पर मोहन लोधी की मौत हो गयी थी। घटना के बाबत जानकारी मच्र्युरी हाउस में मृतक का पुत्र अरविन्द लोधी ने दी है।

टिप्पणियाँ