न्यूज ऑफ फतेहपुर समाचार की खबर अपडेट

 चकसकरन गांव में 6 माह पूर्व युवती की लाश की रूह रही है पुकार आखिरकार अब तक क्यों नहीं पकड़े गए हैं गुनाहगार



फतेहपुर। जनपद के गाजीपुर थाना क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। जनपद के ईमानदार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने अपराधों पर अंकुश लगाने का सपना देखते हुए उप निरीक्षक संगम लाल प्रजापति को थाने की कमान सौंपने की जिम्मेदारी दी थी किंतु उनको क्या पता था कि उनका मातहत खोटा सिक्का साबित हो जाएगा। मालूम रहे कि वलीपुर गांव के समीप मिली एक अज्ञात युवती की हत्या युक्त लाश की घटना का 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना का खुलासा नहीं कर सकी है और घटना का खुलासा हो भी कैसे सकता है जब थाना अध्यक्ष शादी समारोहो में रंगीन लुफ्त उठाते घूम रहे है तो जाहिर सी बात है कि इस थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था का विलुप्त होना लाजमी है। गौरतलब बात तो यह है कि चकसकरन गांव के समीप स्थित लगभग 6 माह पूर्व एक लावारिस युवती की हत्या युक्त शव पुलिस ने बरामद किया था किंतु इतने दिन बीत जाने के बाद भी गाजीपुर थाने के खाकी के सूरमाओ ने आज तक घटना का खुलासा नहीं कर सके है। इससे साफ जाहिर होता है कि खाकी ने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं और वह पूरी तरह से घटना का खुलासा करने में बौनी साबित हो रहे हैं। अपराधी भी इस बात को बेहतर तरीके से समझ रहा है कि गाजीपुर थाना पुलिस कुंभकरणी नींद में सोती रहती है और इसलिए अपराधी भी समझ चुका है कि अपराध की घटना को अंजाम देने के लिए इस थाना क्षेत्र से अच्छी महफूज जगह जनपद में और कहीं नहीं है।


मतदान कर्मियों के लिए आरक्षित होंगे 10 फीसदी बेड


जरूरत पड़ने पर 10 मिनट से कम समय में हर मतदान केंद्र तक पहुंच सकेगी एंबुलेंस


सभी मतदान केंद्रों पर मेडिसिन किटए मॉस्कए सेनेटाइजर और दस्तानों की रहेगी व्यवस्था


फरवरी। कोरोना संक्रमण के बीच विधानसभा चुनाव होने के चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से कदम.कदम पर संक्रमण से बचाव की व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद यदि किसी की तबियत बिगड़ती है तो हर मतदान केंद्र तक 10 मिनट से कम समय में एंबुलेंस पहुंच सकेए ऐसी व्यवस्था की गई है। जिले  में  23 फरवरी को मतदान होना है। बताते चलें कि जिले में 1402 मतदान केंद्र बनाये गये है जिसमें 5600 कर्मचारी बूथ हैं और 2942 कर्मचारी रिजर्व में हैं। शासन के निर्देश पर मतदान के दौरान मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी एसीएमओ डाण् एसपी जौहरी ने बताया.सभी मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क पर आशा और एएनएम की ड्यूटी लगाई गई है। हेल्प डेस्क के जरिए मतदाताओं के थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। इसके साथ ही मतदाताओं को ईवीएम का बटन दबाने के लिए दस्ताने दिए जाएंगे।

डॉक्टर एसपी जौहरी ने बताया.जिला प्रशासन के निर्देशन में सभी  विभाग सकुशल चुनाव सम्पन्न  कराने में जुटे हुए हैं। इसमें स्वास्थ्य विभाग को भी बड़ी जिम्मेदारी निभानी है। सीएमओ डाण् राजेंद्र सिंह के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने सभी व्यवस्थाएं कर ली हैं। मतदान के दिन 23 फरवरी को सभी स्वास्थ्य इकाइयों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैंए साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चुनाव कर्मियों के लिए 10 फीसदी बेड रिजर्व रखे जाएंगे। एम्बुलेंस. 108 और एएलएस को हर समय सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैंए जरूरत पड़ी तो एंबुलेंस.102 की भी सेवाएं ली जा सकेंगी। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर मॉस्कए सेनेटाइजर और दस्ताने पहुंचा दिए जाएंगे। सभी मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात किया गया है। सभी केंद्रों पर थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमें भी क्षेत्र में रहेंगी। चुनाव कर्मियों के लिए मेडिसिन किट के साथ ही अतिरिक्त किट भी रखी गई हैं।


इनसेट ..


सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. सीएमओ

सीएमओ डाण् राजेंद्र सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि सभी मॉस्क लगाकर मतदान केंद्र पर पहुंचें और एक.दूसरे से दो गज की सुरक्षित दूरी का पालन करें। यदि किसी मतदाता को मॉस्क की जरूरत होगी तो कोविड हेल्प डेस्क से उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही हर मतदाता को दस्ताने दिए जाएंगे। दस्ताने पहनकर ही अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चुनाव कर्मी और मतदाता कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों के सुरक्षित रहने में मदद करें। उन्होंने बताया मतदान के दौरान सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक स्वास्थ्यकर्मी अपनी सेवाएं देंगेए इसके अलावा आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी।

 मतदान केन्द्र पर रहेगी थर्मल  स्कैनिंग  की व्यवस्था रू

सीएमओ डाण् राजेंद्र सिंह ने बताया. हर मतदान केन्द्र पर अनिवार्य रूप से मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग के साथ हाथों को सेनेटाइज किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी आशा और एएनएम संभालेंगी। जरूरत के हिसाब से मतदाताओं को मास्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस बीच यदि कोई पॉजिटिव व्यक्ति मतदान करने आता है तो उसे पीपीई किट मुहैया करायी जाएगी। इसके अलावा लक्षण युक्त मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्र पर अलग बूथ का इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा।

 बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की भी व्यवस्था मतदान के दौरान बड़ी मात्रा में बायो मेडिकल वेस्ट निकलेगा। हर मतदाता को जो दस्ताने दिए जाएंगेए उन्हें एक पॉलीबैग में बंद करके नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाएगाए जहां से उसे बायो मेकिडकल वेस्ट निस्तारण के लिए ले जाया जाएगा। कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसके निस्तारण की जिम्मेदारी नगर पालिका और नगर पंचायत को सौंपी है। मतदान के अगले दिन यानि 24 फरवरी को बायोवेस्ट का निस्तारण किया जाएगा।


अपने शासनकाल में कांग्रेस ने देश प्रदेश का किया ऐतिहासिक विकास: इमरान प्रतापगढ़ी शायर


कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित रैली को किया संबोधित


बिंदकी फतेहपुर।अपने शासनकाल में कांग्रेस पार्टी जब भी केंद्र व राज्य में सरकार में रही देश व प्रदेश का ऐतिहासिक विकास करने का काम किया है इतना ही नहीं जब जब देश प्रदेश में कोई संकट आया है कांग्रेश ने सहारा देने का काम किया यह बात बिंदकी कस्बे के ईदगाह मैदान में आयोजित कांग्रेस पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रुप में इमरान प्रतापगढ़ी शायर ने कहा


बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संविधान को खतरा है भारतीय जनता पार्टी की सरकारें संविधान को समाप्त करना चाहती है इसलिए संविधान को बचाना है तो कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना है और यदि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाना है तो कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत आना होगा उन्होंने 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में पंजा वाली बटन दबाकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी माननीय को जिताने की अपील की बताते चलें कि कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी बिंदकी कस्बे में हेलीकॉप्टर से आए हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सड़क के रास्ते कार द्वारा रैली स्थल पर पहुंचे जहां पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा पार्टी के प्रत्याशी अभिमन्यु  सिंह द्वारा भव्य स्वागत किया गया


संविधान को समाप्त कर देगी भाजपा:नरेश उत्तम पटेल


सपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित की गई पार्टी की रैली



बिंदकी फतेहपुर।भारतीय जनता पार्टी के लोग संविधान को समाप्त करना चाहते हैं इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा और समाजवादी पार्टी की सरकार को बनाना होगा यह बात बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के जोनिहा कस्बे में आयोजित समाजवादी पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि योगी झूठ बोलने वाले नेता हैं उन्होंने कहा था कि विदेशों से काला धन लाएंगे लेकिन विदेशों से काला धन नहीं आया बल्कि उल्टा यहां के तमाम पूंजीपति देश का अरबों रुपया लूट कर चले गए जिनमें से अधिकांश व्यापारी गुजरात प्रदेश के हैं उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार से लोग परेशान है महंगाई बढ़ गई है बेरोजगारी बढ़ी है युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा किसान परेशान है उन्होंने आवाहन किया कि 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में साइकिल वाली बटन दबाकर इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का काम करें उन्होंने बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामेश्वर दयाल दयालू गुप्ता तथा जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मदन गोपाल वर्मा के अलावा फतेहपुर जनपद के सभी समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के अलावा आसपास के जनपदों के भी समाजवादी पार्टियों के प्रत्याशियों की जिताने की अपील की इस मौके पर पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कहा वर्तमान समय में ना हिंदू खतरे में है ना मुसलमान खतरे में है खतरे में है तो देश का संविधान खतरे में देश का संविधान बचाना होगा लोकतंत्र बचाना होगा इस मौके पर सपा नेता गणेश वर्मा रामकृपाल शंकर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर सभासद राहुल गुप्ता गोपाल यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख देवमई कुश वर्मा कमलेश वर्मा प्रेम वर्मा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र नेता तथा सपा नेता रामबरन वर्मा सुनील यादव चंचल कुमार और कुमार पटेल अजीत पटेल राजेश उत्तम वंदना शुक्ला सुनीता गुप्ता संगीता देवी अमन गुप्ता राजू सिंह इरफान भाई इमरान नेता अनीश डायमंड राहुल पटेल रविंद्र यादव अनूप अग्रवाल राजू कुर्मी लक्ष्मी शंकर यादव एडवोकेट अमर सिंह पटेल महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा जे पी यादव जंग बहादुर सिंह मकलू कविता अग्निहोत्री जितेंद्र कोरी समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की धर्मपत्नी विजयलक्ष्मी पटेल सुख निदान वर्मा भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुड के प्रदेश उपाध्यक्ष राम साहब पटेल तहसील अध्यक्ष नवल सिंह पटेल के अलावा शोएब खान पूर्व ब्लाक प्रमुख तेलियानी रमेश पटेल सतीश राज कपिल यादव सूरजपाल यादव राम कृपाल यादव राजकुमार निषाद किरण देवी निषाद अपना दल कमरा वादी पार्टी के प्रदेश सचिव शिव शंकर पटेल जालिम सिंह वहीद कुरैशी सुधीर यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य रंजीत सिंह पटेल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदान की तैयारियों सहित अब तक की कार्रवाइयों के बारे में दी गई जानकारी 




बाँदा संवाददाता।पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा पत्रकार वार्ता कर विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्यवाहियों, 23 फरवरी को होने वाले मतदान की तैयारियों व चुनाव में पुलिस बल के वितरण के बारे में जानकारी दी गई । पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नलिखित बिन्दुओं पर जानकारी साझा की गई ।जनपद में कुल 180 वल्नरेबल गांवों की पहचान कर वहां लोगों के साथ चौपाल लगाकर वार्ता की गई तथा निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया । आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक कुल 22936 व्यक्तियों का चालान किया गया तथा 18336 लोगों को पाबंद किया गया ।193 NBW तामील कराये गये । 4. रिकार्ड 11835 शस्त्र (लगभग 95 प्रतिशत) जमा कराये गये जो कि अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है अवैध शस्त्रों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 70 अवैध तमंचे बरामद किए गए साथ ही 28 किलोग्राम बिस्फोटक भी बरामद किया गया। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 441.15 किलोग्राम गांजा, 215 ग्राम स्मैक तथा 100 किलोग्राम डायजापॉम टैबलेट बरामद किए गए । अवैध शराब का निष्कर्षण, परिवहन व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2570 लीटर अवैध शराब बरामद की गई । पुलिस द्वारा 45 लाख 56 हजार कैश बरामद किया गया जिसे सही पाये जाने पर छोड़ दिया गया । जनपद में आचार संहिता उल्लंघन के कुल 13 मामले दर्ज किए गए जिनमें विविचना प्रचलित है ।

प्रत्येक थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया । चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु अर्धसैनिक बलों की 53 कम्पनी 02 प्लाटून तथा पीएसी की 01 कम्पनी 02 प्लाटून मिली है । अन्य जनपदों से कुल 400 निरीक्षक/उपनिरीक्षक, 2861 आरक्षी/मुख्य आरक्षी तथा 2768 होमगार्ड व 124 पीआरडी के जवान मिले हैं ।


प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बाहर की फोर्स तैनात की जायेगी किसी भी थाने पर जनपद का पुलिस बल नहीं लगाया जायेगा । जनपद में कुल 14 अन्तर्राज्यीय बैरियर, 16 अन्तर्जनपदीय बैरियर थाना जनपद के अन्दर कुल 29 बैरियर बनाये गये हैं जिनमें अर्धसैनिक बल तथा पुलिस बल के जवान तैनात किए जायेंगे । प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 09 SST तथा 09 FST टीमें लगायी गयी हैं । पूरे जनपद को कुल 19 जोन तथा 134 सेक्टरों में विभाजित किया गया । प्रत्येक जोन में जोनल पुलिस अधीकारी तथा प्रत्येक सेक्टर में सेक्टर पुलिस अधीकारी तैनात किए गए हैं । जिले में कुल 833 पोलिंग सेन्टर तथा 1507 पोलिंग बूथ बनाये गये है । प्रत्येक बूथ पर सुरक्षा के कड़े इन्तजाम किए गए हैं । पूरे जनपद में कुल 18 थाना मोबाइल व 35 अतिरिक्त मोबाइल क्रियाशील रहेंगें । इस विधानसभा चुनाव में नाव पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है तथा कुल 05 नाव पेट्रोलिंग टीमों को लगाया गया है । पूरे जनपद में कुल 34 क्विक रिस्पोंस टीमें क्रियाशील रहेंगी । जनपद में पोलिंग पार्टियों को समय से पहुचाने के लिए यातायात व्यवस्था में भी कुछ परिवर्तन किए गए है ।





राष्ट्रहित में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में छः विधानसभा में अधिवक्ता बंधुओं की टीमें गठित 


फतेहपुर।राष्ट्रहित में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश फतेहपुर के नेतृत्व में छः विधानसभा में अधिवक्ता बंधुओं की टीमें गढित की गई। सदर में संतोष त्रिपाठी महामंत्री ,राम अनुग्रह सिंह कोषाध्यक्ष ,रत्नेश द्विवेदी, विनीत श्रीवास्तव, ग्राम सभा सहिमापुर,बसोहनी ,बनपुरवा ,

मवइया,

कसेरूवा जमालपुर , ,बीबीहॉट कासिमपुर ,सुधवा,आदि ग्रामो का भ्रमढ़ कर भाजपा के पक्ष में मतदान के लिये प्रेरित किया खागा विधानसभा में राकेश तिवारी, शिवमिलन तिवारी सुनील मिश्रा आदि हुसैन गंज विधानसभा में दो टीमें क्रमशः शत्रुघन यादव रमेश पाल् सोहनलाल लोधी अमरजीत भारती एवम दूसरी टीम में रजनीश दीक्षित अरविन्द नारायण मिश्रा शैलेन्द्र द्विवेदी मनीषा गुप्ता अयाह शाह में रवींद्र परमार अध्यक्ष नागेन्द्र चौहान सुनील गुप्ता शिवप्रकाश तिवारी बिंदकी में शैलेन्द्र सिंह जितेंद्र सिंह अमर सिंह गजेन्द्र सेंगर जहानाबाद विधानसभा अजीत सिंह धर्मेन्द्र उत्तम शिवकिशोर वर्मा आदि अधिवक्ताओं ने उपरोक्त विधानसभाओ के पचासों ग्रामसभाओं में भ्रमढ़ कर राष्ट्रीय हित मे भाजपा के पक्ष में कमल खिलाने एवम शत प्रतिशत मतदान कर योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का आवाहन किया गया


 

मतदान करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताए विकल्प


फतेहपुर।‌जिला मजिस्ट्रेट/जिलानिर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्णय के अनुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु मतदाता फ़ोटो पहचान पत्र के विकल्प के सम्बंध में  प्रतिरूपण को रोकने के द्रष्टि से मतदान के समय मतदाता को अपनी पहचान सिद्ध करने के लिए अपना मतदाता फ़ोटो पहचान प्रस्तुत करना होगा, परंतु ऐसे मतदाता जो अपना मतदाता फ़ोटो पहचान पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाते है, उन्हें अपनी पहचान स्थापित करने के लिए निम्नलिखित वैकल्पिक फ़ोटो पहचान दस्तावेजो में कोई एक प्रस्तुत करना होगा यथा-

‌आधार कार्ड, 02- मनरेगा जॉब कार्ड,03- बैंको/डाक घरों द्वारा जारी किए गए फ़ोटो युक्त पासबुक,04- श्रम मंत्रालय के योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड,05-ड्राविंग लाइसेंस,06- पैन कार्ड, 07- एनपीआर के अंतर्गत आरबीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड,08- भारतीय पासपोर्ट,09- फ़ोटो युक्त पेंशन दस्तावेज,10- केंद्र/राज्य सरकार/ लोक उपक्रम/ पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गये फ़ोटो युक्त सेवा पहचान पत्र,11- सांसदों/विधायको/विधान परिषद सदस्यों को जारी किये सरकारी पहचान पत्र,12- यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडीआईडी) कार्ड, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार।

उन्होंने कहा कि ईपिक के सम्बंध में लेखन अशुद्धि वर्तनी की अशुद्धि इत्यादि को नजरअंदाज कर देना चाहिए बशर्ते निर्वाचक की पहचान ईपिक से सुनिश्चित की जा सके यदि कोई निर्वाचक फ़ोटो  पहचान पत्र में प्रर्दशित करता हैं, जो कि किसी अन्य विधानसभा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा जारी किया गया है  ऐसे ईपिक भी पहचान स्थापित करने हेतु स्वीकृति किये जायेंगे, बशर्ते उस निर्वाचक का नाम जहां वह मतदान करने आया है उस मतदान केंद्र से सम्बंधित निर्वाचक नामावली में उपलब्ध हो। फोटोग्राफ इत्यादि के बेमेल होने के कारण निर्वाचक की पहचान सुनिश्चित करना सम्भव न हो तब निर्वाचक को उपरोक्त वैकल्पिक फोटो दस्तावेज को  विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल निपटाने के लिए जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में बैठक संपन्न


फतेहपुर।विधानसभा


सामान्य  निर्वाचन -2022 को सकुशल, निष्पक्ष, शान्ति पूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने ने पोलिंग पार्टी वाहनों/ मतदान कार्मिक को ड्यूटी पास देखकर   22 व 23 फरवरी, 2022  को टोल प्लाजा  में टोल टैक्स फ्री करने , सीसीटीवी कैमरे का क्रियशील, एम्बुलेंस रखने के निर्देश टोल प्लाजा के पदाधिकारियों को दिये। नेशनल हाईवे में जहां निर्माण कार्य चल रहा वहां पर जेसीबी, हाइड्रा, तैयार रखने के साथ ही नोडल अधिकारी तैनात के निर्देश  नेशनल हाईवे के पदाधिकारियों को दिये जिससे कि पोलिंग पार्टी के वाहनो को  आने- जाने की सुगमता रहे। रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट को विधानसभावार रिटरिंग आफिसर अपने स्तर रख ले। ईएमएमसी की सूचना ,मतदान कार्मिकों का बूथवार रेण्डमाइजेशन / बैनर व्यवस्था , ईवीएम स्ट्रांग रूम की व्यवस्था तथा सी एण्ड डी ईवीएम को अलग जमा कराये जाने की व्यवस्था, मतदेय स्थल के भवनों का अधिग्रहण ,मतदाताओं को मतदान पर्ची उपलब्ध कराये जाने की बूथ फैसिलिटेशन पोस्टर के वितरण की स्थिति बूथ एवं मतदान केन्द्र हेतु कोविड से सम्बन्धित सामाग्री एवं हेल्प डेस्क एवं थर्मल स्कैनर की व्यवस्था , वेबकॉस्टिंग वाले मतदेय स्थलों पर निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था ,समस्त मतदेय स्थलों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था ,सखी बूथ एवं आदर्श बूथ पर आवश्यक व्यवस्था, मतगणना कार्मिकों के नियुक्ति एवं प्रशिक्षण का विवरण , पोस्टल बैलेट की सूचना का एन ० आई ० सी ० के लिंक पर अपडेशन , की  बिंदुवार समीक्षा किया। आदर्श बूथ, पिंक बूथ, सखी बूथ में सजावट, साफ- सफाई की व्यवस्था, हेल्पडेस्क, फीडिंग कार्नर आदि का  विशेष रूप से अवश्य रखे। मतदेय स्थलों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के लिए तहसीलवार कंट्रोल सेंटर बना ले साथ ही विद्युत कार्मिक/ अधिकारी तैनात करने, वेबकास्टिंग वाले बूथ में  विद्युत की विशेष ध्यान रखने के निर्देश विद्युत अधिक्षण अभियंता को दिये।।वोटर स्लिप का वितरण का  प्रमाण पत्र अवश्य ले। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, प्राशिक्षु  आई0 ए0 एस0 नवनीत सेहरा, सुश्री निधि बंसल,उप जिलानिर्वचन अधिकारी विनय कुमार पाठक, अपरजिलाधिकारी न्यायिक धीरेंद्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर, खागा, बिन्दकी, समस्त रिटरिंग ऑफिसर,अपर उप जिलाधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह, सिंहमुख्य चिकित्सा अधिकारी,एलडीएम बैंक,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।


आशा बहुओं के साथ ‘‘आशा चली बूथ की ओर’’ (थीम) के तहत आशाओं हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला हुई सम्पन्न 


रिपोर्ट- श्रीकान्त श्रीवास्तव


बाँदा - विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में 75 प्रतिशत प्लस मतदान कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने आज रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के ऑडीटोरियम में आगामी 23 फरवरी, 2022 को मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी हेतु जनपद की 1000 आशा बहुओं के साथ ‘‘आशा चली बूथ की ओर’’ (थीम) के तहत आशाओं हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला सम्पन्न हुई। 

 कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम श्रीमती सीता, आशा बहू द्वारा सरस्वती वन्दना गीत की प्रस्तुती के माध्यम से शुभारम्भ हुआ। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का बुके देकर एवं बैच अलंकरण कर स्वागत किया गया। इसी क्रम में श्रीमती अंजू एवं नीता आशा बहू द्वारा स्वागत गीत और मतदाता जागरूकता गीत के माध्यम से मतदान करने की अपील की।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने कार्यशाला को सम्बोधित करते कहा कि आज इस कार्यशाला के शीर्षक ‘‘आशा चली बूथ की ओर’’ के माध्यम से मतदान बढ़ाने के लिये उपस्थित हुई है। आप सभी लोंगो को ज्ञात होगा कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में दिनांक 23 फरवरी, 2022 को मतदान प्रतिशत बढाने का प्रयास लगातार जिला निर्वाचन अधिकारी व स्वीप की टीम द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से किया जा रहा है। आज जनपद बांदा आपके इस हुजूम को देखकर इतरा रहा है कि 23 फरवरी, 2022 को जनपद बांदा 75 प्रतिशत प्लस से अधिक मतदान प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में कोरोना जैसी भीषण गम्भीर बीमारी के दौर में आप द्वारा अपनी जान में खेलकर आम जनमानस की सेवा की है। आप लोग अपने परिवार को भूलकर जनता की सेवा करते हुये अपने फर्ज को निभाया है। न केवल कोरोना बल्कि वर्ष भर किसी भी योजना को जमीनी स्तर पर योजना का लाभ पात्र व्यक्तिओं तक आशाओं द्वारा ही पहुचायी जाती है।

  जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा जनपद कोविड टीकाकरण में 18+ में 102 प्रतिशत, 15 से 17 वर्ष की आयु में 101.30 प्रतिशत एवं 60+ आयु में 100.30 प्रतिशत की उपलब्धी हासिल की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हमारा लक्ष्य है 75 प्रतिशत प्लस से अधिक मतदान को प्राप्त करना। इसी को दृष्टिगत रखते हुए समाज के हर वर्ग से सहयोग की अपेक्षा रखता हॅू। इस महापर्व को सफल बनाने के लिए आप सभी बहनों से भी गुजारिश है कि स्वयं मतदान करें साथ ही अपने नाते-रिश्तेदारों, बहन-बेटियों, भाइयों एवं पडोसियों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें जिससे हमारे जनपद का मतदान प्रतिशत बढे और हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके। एैसा नहीं है कि आप जिस गांव में रहती हैं, आप स्वयं वोट करें तथा गांव के लोगों से वोट करने को प्रेरित करेंगे तो मना नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि आप द्वारा कोविड टीकाकरण में लोगों को घरों से निकाल कर उनका टीकाकरण कराया है। आपने विषम परिस्थितयों में भी कार्य किया है। जनपद में 04 विधान सभायें है। वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में 59.65 प्रतिशत मतदान का प्रतिशत रहा है। प्रथम स्थान के लिये 60 प्रतिशत की जरूरत होती है, तो जनपद की लगी इस कालिख को 60 प्रतिशत ही नहीं बल्कि 75 प्रतिशत प्लस से अधिक मतदान कराकर लगी इस कालिख को मिटाना है। जनपद के इस नारे ’’बांदा जनपद का एैलान, प्लस पचहत्तर हो मतदान’’ इस अभियान को पूरा करना है। आपकी सक्रिय सहभागिता से लग रहा है कि 75+ प्रतिशत वोटिंग कराने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का जो लक्ष्य है, वह अवश्य ही पूर्ण होगा। आपकी सक्रिय सहभागिता से मुझे उम्मीद है कि हम 75+ प्रतिशत से अधिक डिक्टेंशन के साथ पास होंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पटेल ने कहा कि इससे पूर्व वर्ष 2017 में जनपद में पुरूषों ने 56.34 प्रतिशत मतदान किया गया और हमारी बहनों द्वज्ञरा 63.72 प्रतिशत वोटिंग किये थी। विगत 01 माह से हमारे अधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने में हमारी जो बहनें सहयोग दे रही है। इससे हमें पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर 23 फरवरी, 2022 को 75 प्रतिशत प्लस से अधिक मतदान करायेंगे। उन्होंने कहा कि क्योंकि आप आशा है, तो आशा से उम्मीद है कि आप 18+ आयु व बुजुर्गो को घरों से निकाल कर मतदान करायेंगी तथा 75 प्रतिशत लक्ष्य है उसे अवश्य प्राप्त करेंगी। 

  मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग के साथ की अपेक्षा है। इस लोकतंत्र के महापर्व को एक उत्सव का माहौल देंगे और 23 फरवरी को संकल्प के साथ वोट करेंगे तथा अपने आस-पास के लोगों को भी वोट करने हेतु प्रेरित करेंगी।

  मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप अपने गांव में जाकर प्रत्येक वोटर को घरों से निकालकर मतदान करायेगी तथा 75 प्रतिशत का जो लक्ष्य है उसे अवश्य प्राप्त करेंगी। उन्होंने कहा कि दीपावली, होली की तरह लोकतंत्र के पर्व को त्यौहार की तरह मनायें। एक वोट से आप अपनी मनपंसद सरकार को चुन सकती है।

  एंकर डा0 अर्चना भारती एवं श्री विधु त्रिपाठी द्वारा ‘‘वोट करेंगे-वोट करेंगे, दारू-मुर्गा पर चोट करेंगे’’, ‘‘23 फरवरी को वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे’’ इस उत्सव गीत तथा ‘‘सारे काम छोड दो, 23 फरवरी को वोट दो’’, ‘‘पहले मतदान फिर जलपान’’,‘‘बांदा जनपद का ऐलान, प्लस 75 हो मतदान’’ इत्यादि नारों व उत्सव गीत के माध्यम से समा बंधाते हुये 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने का खूबसूरत कायक्रम किया गया।

  कार्यशाला में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कुमार श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शैवाल सहित सभी विकास खण्डों की 1000 आशा बहूयें उपस्थित रही।



संघर्ष की इस मुहीम में हमारा साथ दीजिये, आपके सहयोग की आकांक्षी : हेमलता पटेल


फतेहपुर।वर्षों से जनता की सेवा में तत्पर महिलाओं, किसानों व युवाओं की बुलंद आवाज जिले की बहुचर्चित कर्मठ समाजसेविका हेमलता पटेल ने  क्षेत्र व जनपदवासियो सहित सभी लोग लोग जो उनके द्वारा किये जा रहे जनहित कार्यों को पसंद करते हैं उन सभी से हेमलता पटेल ने सहयोग की विनम्र अपील की है | संघर्ष की इस मुहीम में एक सच्ची जागरूकता को बल देने के लिए हेमलता पटेल ने सभी का साथ माँगा है | जैसा की सर्वविदित है कि हेमलता पटेल जिले की 241 अयाह शाह विधानसभा सीट से विधायक पद का चुनाव लड़ रही हैं वो कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में हाँथ का पंजा चुनाव निशान के साथ चुनाव मैदान में हैं | और पिछले कई महीनों से निरंतर स्वयं हेमलता पटेल और उनकी कई टीमों द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी गाँवो में सघन जनसम्पर्क कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है |


 हेमलता पटेल क्षेत्रीय प्रत्याशी होने नाते व उनके द्वारा किये गए निरंतर जनहित कार्यों से प्रभावित होकर जनता में भी बेहद उत्साह दिख रहा है | लोग हेमलता पटेल के पक्ष में अलग अलग स्लोगन के साथ समर्थन ब्यक्त कर रहे हैं | रविवार को भी हेमलता पटेल ने बहुआ ब्लॉक के ग्राम धनसीनपुर, कठवारा, मर्दनपुर, बड़ा गाँव सहित दर्जनों गाँवों में जनसम्पर्क के दौरान हेमलता पटेल ने मीडिया से रूबरू होकर सभी लोगों से सहयोग की अपील की है उन्होंने कहा की आप सभी के सहयोग की आकांक्षी हूँ हम विजयश्री की ओर अग्रसर हैं आपके सहयोग की आवश्यकता है,आप अयाहशाह विधानसभा क्षेत्र के हो या क्षेत्र से सम्बंधित आपके जो परिचित हों आगामी 23 फरवरी को हाँथ के पंजे वाली बटन दबाने के आग्रह के साथ हमें अपना आशीर्वाद प्रदान करें यह हम सबकी जीत होगी यह जनता की जीत होगी और हम वचन देते हैं की आपकी जो हमसे उम्मीदें हैं।


फतेहपुर को कैंसर, न्यूरो और यूरो सर्जरी देने वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सौगात


किप्स हॉस्पिटल का हुआ शुभारम्भ



फतेहपुर। जिले में केसर न्यूरो और यूरो से संबंधित मरीजों के लिए अब कानपुर लखनऊ इलाहाबाद प्रयागराज नई दिल्ली मुंबई स्थित बड़े अस्पतालों में नहीं जाना होगा एक गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए किप्स मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का आज शुभारंभ हो गया शहर के नहर कॉलोनी गेट के सामने अत्याधुनिक सुविधाओं से सज्जित और विशेषज्ञ डाक्टरों से संपन्न इस अस्पताल ने रविवार को विधिवत सेवा देना शुरू कर दिया. किप्स अस्पताल के डायरेक्टर और विख्यात न्यूरो सर्जन  डॉक्टर योगेंद्र सिंह (एमडी, Mch.) नें बताया कि वह स्वयं ब्रेन और स्पाइन सर्जरी की सुविधा देंगे साथ ही अस्पताल में डाक्टर शशांक चौधरी (कैंसर सर्जन), डाक्टर अंकित आनंद (यूरो सर्जन), डाक्टर श्वेता राघव भदौरिया (नेत्र सर्जन) और डाक्टर अर्पण सिंह सहित विशेषज्ञ डाक्टरो की टीम है. डाक्टर योगेंद्र नें बताया कि अस्पताल के माध्यम से आयुष्यमान कार्ड का लाभ भी धारको को मिलेगा जिसमे भारत सरकार द्वारा मुफ्त इलाज कि सुविधा दी गई  है।



किशनपुर थाना क्षेत्र के मौरंग घाट संगोली पुर मदैय्यन से ओवरलोडिंग व प्रतिबन्धित मशीनों से होने वाले खनन पर जिम्मदारों की आंख बंद, आखिर क्यों ?

 


किशनपुर(फतेहपुर) ।नगर की सड़कों पर दौड़ते ओवरलोड वाहनों को आखिर क्यों अनदेखा किया जा रहा है? ये एक बड़ा सवाल है। जिम्मेदार अधिकारियों के होते हुए भी ओवरलोड ट्रकों का धड़ल्ले से चलना भी जिम्मदारों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है। यह स्थिति तब हैं जब शासन की ओर से ओवरलोडिंग बंद कराने संबंधी कड़े निर्देश पूरे प्रदेश के लिए जारी है। शासन का जो काम था वह तो उसने कर दिया। पर अब ओवरलोड मौरम का परिवहन करने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है। तो ओवरलोडिंग पर रोक क्यों नहीं लगाई जा रही है? कहीं जिम्मेदार पड़ोस के जनपद उन्नाव जैसे किसी बड़े हादसे के इंतजार में तो नही है। जिसमे सड़क किनारे खड़ी 112 पीआरवी पर ओवरलोड वाहन पलट जाने से तीन खाकीधारियों की आकस्मिक मौत हो तहसील क्षेत्र में भी कस्बा,  विजयीपुर चौराहे सहित कई अन्य जगह दौड़ते ये ओवरलोड वाहन कभी भी कहीं भी किसी भी समय दुर्घटना घटित कर सकते हैं। फिर भी जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और ओवरलोडिंग पर आँख बंद किये हैं। जबकि इसी ओवरलोडिंग के चलते  सड़कें चकनाचूर होकर कबाड़ बन गई। पिछले समय मे इन्ही ओवरलोड मौरम भरे वाहनों से कई दुर्घटनायें भी हो चुकी है। इसके  बावजूद  प्रशासन व पुलिस द्वारा ओवरलोडिंग पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। वैसे तो पूरा अमला इसे रोकने के लिए दम्भ भरते खड़ा है। लेकिन ओवरलोड वाहनों का संचालन बदस्तूर जारी है। रोजाना ओवरलोड ट्रकों को बेखौफ दौड़ते देख ये कहना कतई गलत न होगा कि मौरम परिवहन करने वाले वाहन मालिकों को तो किसी का भय ही नहीं रह गया है। वहीं आए दिन ओवरलोड वाहनों से 'इंट्री' लिए जाने के आरोप भी कुछ पुलिस कर्मियों पर लगते रहे हैं। मजेदार बात तो यह है कि आम जनता कुछ जिम्मदारों को यह कहकर लानत देती दिखती है कि 'सब भ्रष्ट सिस्टम का हिस्सा हैं इसलिए तो ओवर लोड वाहन खूब दौड़ रहे हैं। पर फिर वही सवाल कि इस सब के बावजूद सिस्टम फिर भी चेत नही रहा आखिर क्यों ?



भाजपा प्रत्याशी की जन समर्थन में उमड़ा जन सैलाब लोगों ने जगह-जगह फूल माला पहना कर दिया जीत का आशीर्वाद


जहानाबाद (फतेहपुर)।जहानाबाद नगर मे भाजपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल के जन समर्थन में भारी जुलूस निकला जिस पर नगर वासियों ने जगह-जगह रोककर फूल माला पहनाकर तिलक कर जी का आशीर्वाद दिया।


 जहानाबाद अमौली रोड कार्यालय से थानामोड़ से लालू गंज चौराहा से कोड़ा केवटरा होते हुए बस स्टॉप कार्यालय में समाप्त हुआ इस दौरान उत्साहित जनता ने जगह जगह फूलों की वर्षा कर स्वागत किया और फूल माला पहना कर व तिलक कर जीत का आशीर्वाद दिया  जनसैलाब ने योगी मोदी जिन्दाबाद व जय श्रीराम के गगनभेदी नारा लगाते हुए कमल की बतन दबा कर भारी मतो से जिताने की अपील की।

  इस दौरान भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह पटेल के संग सुतीक्षण सिंह जयंती देवी वर्मा रविंद्र नाथ पांडे बैजनाथ वर्मा लाल सिंह सूर्यवंशी अरुण शुक्ला संतोष गुप्ता महेश कुमार चौरसिया उमाकांत कुशवाहा चंद्रशेखर निषाद राजीव निषाद रामबली निषाद शैलेंद्र गुप्ता अनिल सर्राफ सतीश गुप्ता राजेश बाजपेई गीता गुप्ता मालती देवी देवरति निषाद रोहित उत्तम कालिका सिंह जयपाल बर्मा राजा सोनकर राम चंद्र सोनकर कामिल फरीदी आदि लोग मौजूद रहे।



गन्ना का समय पर होगा भुगतान, बेसहारा गोवंश की समस्या का होगा समाधान


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने धाता कस्बा में घर-घर जाकर मांगे वोट


भाजपा प्रत्याशी कृष्णा पासवान के अलावा कई पदाधिकारी रहे साथ

 

खागा(फतेहपुर)।क्षेत्र के किसानों की कोई भी समस्या लंबित नहीं रहेगी। गन्ना किसानों को समय पर भुगतान दिलाने के लिए सरकार ने कड़े नियम बनाए हैं। यदि गन्ना उत्पादक किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य, तय समय पर नहीं मिलता है तो चीनी मिल या फिर क्रय एजेंसियां देरी का ब्याज देंगी।

उक्त उद्द्गार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने धाता कस्बा में कही। शनिवार को वह भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा समय में क्षेत्रीय विधायक कृष्णा पासवान के लिए वह घर-घर जाकर वोट मांगने आए थे। प्रदेश अध्यक्ष ने खागा विधान सभा, विशेषकर धाता क्षेत्र के लिए कहा कि अबकी बार सरकार बनने पर लंबित समस्याओं को सबसे पहले दूर किया जाएगा। धाता इंटर कालेज में उनका हेलीकाप्टर देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंची थी। जय श्रीराम, एक बार फिर भाजपा सरकार के नारे लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने रास्ते भर जोश भरा। पार्टी प्रत्याशी कृष्णा पासवान के साथ राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर , जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा, चुनाव प्रभारी लवकुश चतुर्वेदी, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, दुर्गाशंकर गुप्ता, विवेक पटेल, अनंत पटेल, महेंद्र पटेल, राजेश पटेल आदि लोगों के साथ प्रदेश अध्यक्ष ने बजार, दीपनारायण चौराहा, ब्लाक गेट के सामने तथा सिराथू रोड पर मतदाताओं के घर-घर जाकर वोट मांगा।

इस अवसर पर भाजपा समर्थित खागा विधानसभा प्रत्याशी कृष्णा पासवान, जिलाध्यक्ष भाजपा आशीष मिश्रा, राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर, चुनाव प्रभारी लवकुश चतुर्वेदी, बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, जिला महामंत्री दुर्गा शंकर गुप्ता, मोदी अगेन पी एम के जिलाध्यक्ष अवधेश मिश्रा जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी, मण्डल अध्य्क्ष रवी तिवारी, विजयीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व( पति ) आदित्य त्रिवेदी समेत लगभग चार सैकड़ा पार्टी पदाधिकारी व महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।हलांकि इस दौरान विगत दिनों फतेहपुर शहर में आयोजित पी एम मोदी के रैली की तरह उपरोक्त कार्यक्रम से भी भाजपा के कई बड़े पूर्व पदाधिकारी व  कार्यकर्ता नदारद रहे। एक आध जो मौजूद भी रहे उंनको भी आयोजको ने कोई विशेष तरजीह नहीं दी।जिससे क्षेत्रियों के बीच पार्टी समर्थित विधानसभा प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं के बीच मतभेदों की बड़ी खाई व गुटबाजी की चर्चाए भी जोरों से होती रहीं। जानकारों की माने तो यदि इन चर्चाओं पर तनिक भी सत्यता रही तो

 पार्टी समर्थित प्रत्याशी की चुनावी राहों को आने वाले दिनों में और भी अधिक मुश्किलें पैदा कर सकती हैं।

क्यों कि पार्टी समर्थित प्रत्याशी द्वारा अपने लगभग दस वर्ष के पूर्व कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में विकास कार्यों के ग्राफ़ को एकदम शून्य कर देने व भृष्टाचारियों को संरक्षण देने की वजह से पहले से ही असंतोष व अविश्वास ब्याप्त है। जिसको लेकर विधानसभा क्षेत्र के कई गाँव के ग्रामीणों ने उनके द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान ना सिर्फ उनका व उनके समर्थंको का पुरजोर विरोध किया था।

बल्कि यथा स्थित बने रहने पर चुनाव बहिष्कार का ऐलान करते हुए सर्वथा नकारा व मतलबपरस्त अवसरवादी जनप्रतिनिधि करार दिया था। यही नहीं बल्कि इस दौरान कई ग्रामीणों ने उन पर विकास कार्यों के लिए अवमुक्त सरकारी धन पर बड़ी कमीशनबाजी व विगत दस वर्षीय कार्यकाल के दौरान सत्ता में रहते करोड़ो की बेनामी सम्पत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए जांच व कार्यवाही की भी गुजारिश की थी। जिसके वीडियोज व खबरें भी शोषल मीडिया समेत विभिन्न अखबारों की सुर्खियां बनी थीं।

हलांकि पार्टी समर्थित प्रत्याशी व उनके समर्थंको ने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा किये गये इन सभी विरोध प्रदर्शनों को विरोधियों की साजिश करार दिया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र