राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

 राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन



संवाददाता बाँदा।आगामी 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के प्रत्याशी ने बबेरु 233 विधानसभा से नमांकन किया और मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि आज तक की जो सरकारे हुई है उन्होंने दिव्यांगों एवं असहाय उनके लिए कुछ नहीं किया है धरातल में विकास नहीं हुआ जिसको लेकर अब हम दिव्यांग समाज पार्टी के माध्यम से गरीब असहाय दिव्यांगों के लिए हक की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे।233 बबेरू  विधानसभा से  राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के प्रत्याशी राजबहादुर कुशवाहा  ने नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं मौजूदा सरकारों पर भी उन्होंने वार करते हुए कहा कि असहाय, दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर कोई भी सरकार चिंतित नहीं है। आज भी देहात क्षेत्र में जाइए विकास के नाम कुछ नहीं हुआ है। पर काफी रोडे खराब पड़ी हुई है यहां तक कि कोई इमरजेंसी हो तो वहां से साधन भी नहीं जा सकता है। और उन्होंने कहा कि हम अपने समाज की लड़ाई खुद लड़ने के लिए आगे आए हैं। और जनता हमें इस विधानसभा चुनाव मे जितने  का काम करेगी एवं हम अपने विधानसभा एवं प्रदेश का विकास करने में अहम योगदान देंगे।

टिप्पणियाँ