पति पत्नी की आपसी लड़ाई कि वजह से 14 माह का मासूम माँ से हुआ दूर

 पति पत्नी की आपसी लड़ाई कि वजह से 14 माह का मासूम माँ से हुआ दूर 



बांदा संवाददाता।जनपद के नगर कोतवाली अंतर्गत ग्राम  तिंदवारा की  निवासनी भूरी देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि   मेरा पति  शराब पीकर अक्सर मारपीट करते हुए मेरा  14 माह का बच्चा छीनकर जबरजस्ती घर से निकाल दिया  है महिला मायके मे रहने को मजबूर है।

आपको बतादे कि  भूरी देवी पुत्री गया प्रसाद, निवासी ग्राम-नई दुनिया तिन्दवारा, थाना-कोतवाली नगर, जिला-बांदा  निवासनी  है। पीड़ित की शादी 03 वर्ष पहले सुशील पुत्र रामकेश, निवासी ग्राम-महोखर, थाना-देहात कोतवाली बांदा में हुई थी। पीड़ित का पति शराबी है, अक्सर शराब पीकर जानघातक मारपीट करता  है, बात-बात पर बुरी-बुरी गालियाँ व् पीड़ित के मारपीट करता है  इसी क्रम में दिनांक 10.10.2021 को   पति शराब पीकर बिना किसी कारण के मारपीट किया, जिससे पीड़ित मौके में बेहोश हो गई। मुहल्ले के तमाम लोगों ने देखा और

पीड़ित के पिता को सूचना दिया, तब पीड़िता महिला के पिता और भतीजा आये तो पीड़ित  को

ले जाने लगे, महिला के अनुसार तब पीड़ित महिला का पति  14 माह के बच्चे को  छीन लिया

गालियां देते हुए मारपीट करने की धमकी देते हुए  मायके भेज दिया और कहा कि लड़के को लेने आओगा, तो जान से मार दूंगा पीड़ित कि  मांग है कि  पुत्र को तत्काल दिलाया जाएं व पति 

 खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर सख्त कार्रवाई कि मांग कि गई है।

टिप्पणियाँ