2513 बूथों की हर गतिविधि का सजीव प्रसारण

 2513 बूथों की हर गतिविधि का सजीव प्रसारण



गोरखपुर। सामान्य निर्वाचन 2022 मतदान सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने जनपद के 2513 बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की थी जिस पर कंट्रोल रूम से बराबर नजर रखा जा रहा था कि किसी मतदान केंद्र पर किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा सके। मतदान को लेकर जिले के 2513 बूथों की हर गतिविधि कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन कंट्रोल रूम और रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में दिखाई पड़ रही  थी। इसके लिए विधानसभा क्षेत्रवार दो-दो एलसीडी टीवी लगाई गई है। एक-एक टीवी रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में लगाई गई है। यही नहीं, केंद्रीय निर्वाचन आयोग और प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय से भी कोई अधिकारी सीधे इन बूथों पर नजर रख सकता है वेबकास्टिंग की व्यवस्था के संचालन के लिए डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर को नोडल अधिकारी बनाया गया था हिमांशु शेखर ठाकुर बराबर कंट्रोल रूम पहुंचकर निगरानी करते रहे कि किसी  बूथों पर किसी मतदाता को असुविधा ना होने पाए जबकि 1723 कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं।  कैंपियरगंज के 277, पिपराइच के 312, गोरखपुर शहर के 294, गोरखपुर ग्रामीण के 276, सहजनवां के 273, खजनी के 274, चौरीचौरा के 220, बांसगांव के 277 और चिल्लूपार के 310 बूथों पर होने वाले मतदान की हर गतिविधियों का सजीव प्रसारण हो रहा और कंट्रोल रूम से डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर बराबर नजर बनाए हुए हैं चुनाव आयोग एवं अन्य अधिकारी अपने-अपने कंट्रोल रूम से वेबकास्टिंग हो रहे स्थानों का निगरानी कर रहे मतदान केंद्रों पर नजर रखे थे।

टिप्पणियाँ