अक्टूबर से सभी नई कारों में 6 एयरबैग होना अनिवार्य, नितिन गडकरी ने दी मसौदा अधिसूचना को मंजूरी

 अक्टूबर से सभी नई कारों में 6 एयरबैग होना अनिवार्य, नितिन गडकरी ने दी मसौदा अधिसूचना को मंजूरी



न्यूज़।केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पुष्टि की है कि 1 अक्टूबर 2022 से निर्मित सभी नई कारों में स्टैंडर्ड सेफ्टी के रूप में 6 एयरबैग होना अनिवार्य हो जाएगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जनवरी 2022 में एक मसौदा अधिसूचना को मंजूरी दी थी। अधिसूचना के अनुसार 8 यात्रियों के बैठने की क्षमता वाली और 3.5 टन से कम वजन (यानी एम1 श्रेणी के वाहन) वाली सभी कारों में 6 एयरबैग अनिवार्य होंगे। बता दें, 1 जनवरी 2022 से सभी वाहनों में डुअल फ्रंट एयरबैग अनिवार्य कर दिया गया है।अतिरिक्त एयरबैग निश्चित रूप से वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेंगे। ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस नियम के चलते कार की कीमतें 50 हजार रुपये से अधिक महंगी हो सकती हैं। मौजूदा मॉडल के निचले या मध्य वेरिएंट में साइड और कर्टेन एयरबैग की कमी है, बॉडी पैनल और इंटीरियर ट्रिम में कुछ बदलाव किए जाएंगे, जिससे गाड़ी की कुल लागत में बढ़ोतरी होगी।

टिप्पणियाँ