प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडरों आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर पालिका/नगर पंचायत में कैम्प लगाकर ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कर ऋण मुहैया कराया जाए । जिनके आवेदन निरस्त हो गए है उनके निरस्तीकरण के कारण को जांच कराए और यदि ऋण देने योग्य है तो उन आवेदनों को पुनः बैंक भेजे । बैंकर्स से कहा कि जो आवेदन लंबित है उनका निस्तारण जल्द से जल्द कराये, जो ऋण स्वीकृत हो गए है उनका वितरण करना सुनिश्चित करे । उन्होंने कहा कि निरस्त किये गए ऋण आवेदनों का स्पष्ट कारण सहित दर्शाए । बैंकर्स द्वारा ऋण संम्बंधी कार्यो में लापरवाही करते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ पत्राचार संबंधित को कराने के निर्देश दिए ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) धीरेन्द्र प्रताप, एलडीएम, पीओ डूडा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।