जिलाधिकारी ने शाहपुर यूपीएचसी और सीएमओ ने परमेश्वरपुर ईंट भट्ठे से किया शुभारंभ
गोरखपुर।सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की किरणें शहर की गलियों से लेकर ईंट भट्ठों तक पहुंचने लगी हैं । जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने शाहपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) से और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने चरगांवा ब्लॉक के परमेश्वरपुर स्थित ईंट भट्ठे से सोमवार को अभियान का शुभारंभ किया। इसके तहत टीकाकरण से छूटे दो साल तक के बच्चों और गर्भवती को शत-प्रतिशत प्रतिरक्षित किया जाना है ।जिलाधिकारी की पहल पर सीएमओ के दिशा-निर्देशन में पहली बार जिले के ईंट भट्ठों पर टीकाकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य जांच की भी योजना है । इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने जहां यूपीएचसी पर 10 माह के बच्चे अरसलान को विटामिन ए की डोज पिलाया और अभियान का आगाज किया वहीं सीएमओ गोरखपुर ईंट भट्ठे पर पहुंचे । सीएमओ ने छत्तीसगढ़ की रहने वाली चंद्रकला के छह साल के बेटे भोयस को विटामिन ए की खुराक पिलाई । बिहार के रहने वाले शिवकुमार के पांच साल के बेटे किशन को टीका भी लगाया गया । किशन ने बताया कि वह बचपन से ही ईंट भट्ठों पर नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने बिहार और यूपी दोनों स्थानों पर नौकरी की है, लेकिन पहली बार किसी ईंट भट्ठे पर इस प्रकार कार्यक्रम देखा और शामिल हुए ।
शाहपुर यूपीएचसी पर अरसलान को टीका लगवाने पहुंचे उनके माता-पिता आफताब और सानिया ने बताया कि उनके जुड़वा बच्चे अर्स और अरसलान को पहले वह निजी अस्पताल में टीका लगवाने पहुंचे थे, लेकिन वहां दो डोज का आठ हजार रुपये का खर्च आ रहा था। क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता ने उन्हें बताया कि यूपीएचसी पर निःशुल्क टीका लगता है। इसके बाद से ही वह लोग यूपीएचसी की सेवाएं ले रहे हैं और पूरी तरह से संतुष्ट हैं। टीका लगने के बाद बच्चे को जब बुखार और शरीर पर टीका वाले स्थान के पास सूजन की शिकायत आई तो चिकित्सक डॉ हरप्रित ने उन्हें समझाया कि यह सामान्य लक्षण है और इससे बचाव की दवा भी दी। उन्हें अब भरोसा है कि सरकारी टीका पूरी तरह से सुरक्षित और असरदार है । इस अवसर पर शाहपुर यूपीएचसी पर शीला देवी उर्वसी शैल देवी शालिनी रमावती सत्येंद्र, टूनटून अनूप कुमार रीता देवी रीता गुप्ता पवन मनोनिता और अश्वनी ने टीकाकरण के लिए आए लाभार्थियों को सहयोग प्रदान किया ।