बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के बिगड़े बोल का वीडियो वायरल, मऊ पुलिस ने दर्ज किया केस
न्यूज़।मऊ में समाजवादी पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने विवादित बयान दिया है। वायरल वीडियो के आधार पर मऊ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हैजेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी गठबंधन के उम्मीदवार अब्बास अंसारी के बिगड़े बोल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। मामले में मऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी के किलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।
शहर कोतवाली की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर सूचना आरओ मऊ सदर विधानसभा को देने के साथ ही मामले की विवेचना शुरू कर दी है। अब्बास अंसारी ने बीते गुरुवार की रात पहाड़पुरा के मैदान में चुनावी जनसभा की थी।आज तक बुझाया है, आगे भी बुझाएंगे, हमें कोई रोक नहीं सकता। आगे कहा कि जिस दिन लखनऊ से आ रहा था उस दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भैया से मिला और लंबी बातचीत हुई। मैं उनसे कहकर आया हूं कि छह महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी भइया।