शिव मंदिर में पूजन के साथ भंडारा संपन्न श्रद्धालुओं नें छका प्रसाद

 शिव मंदिर में पूजन के साथ भंडारा संपन्न श्रद्धालुओं नें छका प्रसाद



विश्व  कल्याण  के साथ  रूस यूक्रेन के बीच युद्ध में शांति की कामना 


फतेहपुर। जनपद के मलवा विकासखंड के मौहार ग्राम पंचायत में बुधवार को शिव मंदिर में रामचरितमानस अखंड रामायण के समापन पर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ संपन्न जहां ग्रामीणों के साथ नौनिहाल बच्चों व श्रद्धालुओं ने छक्का प्रसाद शिव बली सिंह चौहान ने बताया कि शिव मंदिर में शिवरात्रि के पर्व पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना व विशाल भंडारे का आयोजन विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संपन्न हुआ  सहयोगियों आभार यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध में शांति कल्याण के लिए पूजा अर्चना की गई।

टिप्पणियाँ