यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के देश वापस होने पर माता-पिता में खुशी की लहर

 यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के देश वापस होने पर माता-पिता में खुशी की लहर



फतेहपुर युद्ध प्रभावित देश यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करने वाले जनपद के छात्रों की सकुशल वापसी पर उनके माता-पिता वह परिजनों ने खुशी जताते हुए सरकार के प्रयासों की सराहना की शहर के जयराम नगर निवासी डॉ अरविंद कुमार गुप्ता पत्नी डॉ सीमा गुप्ता के पुत्र आशुतोष गुप्ता एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन की कीव मेडिकल यूनिवर्सिटी ने पढ़ाई करने 20 18 ने गए थे उनके 4 वर्ष पूर्ण हो चुके थे 1 वर्ष बाकी था आशुतोष गुप्ता अपने घर वापस आने पर उन्होंने बताया कि वहां के हालात बहुत ही खराब है हम लोग इसी तरीके 28 तारीख को कीव रेलवे स्टेशन पहुंचे वहां से ट्रेन के द्वारा जरी बॉर्डर पर पहुंचे 6 मार्च फतेहपुर रात 1:30 पर अपने घर पहुंचे अपने घर सुरक्षित वापस लौटने पर उनके माता-पिता ने भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया उन्होंने बताया कि यूक्रेन में हिंदुस्तान के तिरंगे का बड़ा सम्मान है।

टिप्पणियाँ