ओवरलोडिंग और रफ्तार के चलते एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत

 ओवरलोडिंग और रफ्तार के चलते एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत


रिपोर्ट - श्रीकांत श्रीवास्तव 


बांदा - जनपद में नहीं रुक 

 रफ्तार का कहर  ओवरलोडिंग और तेज़ रफ़्तार के चलते एक मजदूर की जान चली गई बताया गया कि मजदूर सुबह मजदूरी करने के लिए जा रहा था तभी तेज रफ्तार मोरम से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी और मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई 

आपको


बता दें पूरा मामला जनपद बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र के  छावनीडेरा (कनवारा) गांव का है जंहा पर मज़दूरी करने जा रहे युवक अयोध्या प्रसाद निषाद पुत्र हुन्नर् निषाद को मौरंग से  भरेंओवरलोड ट्रैक्टर ने कुचल दिया,  मज़दूर की मौके पर  मौत हो गई है, गुस्साये   ग्रामीणों ने शव  को सड़क पर रखकर   जाम लगा दिया, सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी व नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को समझा बुझा कर  मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया   वहीं परिजनों की मांग है कि इस रास्ते से ओवरलोड बालू से भरे ट्रैक्टरों का आवागमन बंद कराया जाए मृतक आश्रितों को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है, 

वही इस मौके पर सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया ओवरलोड बालू से भरे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक मजदूर को टक्कर मार दी है जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है परिजनों को समझा-बुझाकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया गया  वहीं ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

टिप्पणियाँ