यूपी में दागी और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की फिर होगी छंटनी, एडीजी स्थापना ने सभी जिलों से मांगा ब्योरा

 यूपी में दागी और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की फिर होगी छंटनी, एडीजी स्थापना ने सभी जिलों से मांगा ब्योरा



न्यूज़।दागी पुलिसकर्मियों की छंटनी जल्द होगी। एडीजी स्थापना ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए जिलों से ब्योरा तलब किया। एडीजी स्थापना संजय सिंघल ने ऐसे पुलिस कर्मियों का ब्योरा तलब किया है, जिन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्त प्रदान किये जाने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की कार्यवाही पूरी कर ली गई है। 31 मार्च, 2021 को 50 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु पूरी करने वाले समूह ग व घ के पुलिसकर्मियों के सेवा अभिलेखों का परीक्षण कर स्क्रीनिंग की कार्यवाही का निर्देश दिया गया था।डीजीपी मुख्यालय ने ऐसे सभी प्रकरणों को स्कीनिंग की कार्यवाही नियुक्ति प्राधिकारी के माध्यम से पूरी कराकर उसका ब्योरा 30 नवंबर, 2021 तक तलब किया गया था। अब विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद डीजीपी मुख्यालय ने इस संबंध में की गई कार्यवाही का ब्योरा फिर तलब किया है। एडीजी स्थापना ने 20 मार्च तक स्क्रीनिंग की कार्यवाही का ब्योरा उपलब्ध कराने का कड़ा निर्देश दिया है। जिसके बाद दागी पुलिसकर्मियों को महकमे से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए आगे की कार्यवाही होगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
फतेहपुर में समाजवादी पार्टी को मिला बड़ा संबल – समाजसेवी नरेंद्र मुंशी हुए सपा में शामिल
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र