खानापूर्ति के लिए गई निदेशालय लखनऊ की टीम फतेहपुर पर किसी खदानों का नहीं किया निरीक्षण अनियमितता के साथ चल रही खदाने, ट्रक मालिकों पर लगाया जुर्माना

 खानापूर्ति के लिए गई निदेशालय लखनऊ की टीम फतेहपुर पर किसी खदानों का नहीं किया निरीक्षण अनियमितता के साथ चल रही खदाने, ट्रक मालिकों पर लगाया जुर्माना



ललौली( फतेहपुर)। जिले में अनियमितता के साथ खदान संचालकों ने बालू खनन अवैध तरीके से चला रहे हैं। जहा खदानों का पट्टा नहीं है वहां की भी बालू रात में निकाल रहे हैं लखनऊ की खनिज टीम फतेहपुर जिले को गई। लेकिन बांदा निकल गई। इधर जिले में शाह व जेल चौकी में 10 ओवरलोड ट्रकों का चालान किया। और इन पर करीब 9 लाख का जुर्माना लगाया ।समझने की बात यह है कि सड़क पर ट्रकों का चालान किया जाता है पर यह टीम खनन माफिया के पास खंडों में क्यों नहीं जाती हैं मोरम खदानों में कांटा लगे हैं यहां पर ट्रकों को पर्ची तो अंडरलोड की दी जाती है लेकिन जब यही ट्रक सड़क में पकड़े जाते हैं तो ओवरलोड मिलते हैं इस खेल को जानने के लिए निदेशालय लखनऊ की टीम जिले में आई थी। शनिवार को टीम ने किसी खंड का दौरा करने की हिम्मत नहीं किया। और खदानों में बेफिक्र होकर अवैध खनन किया जाता है आप देख सकते हैं कि अढावल के कमपोजिट 1 और कमपोजिट 5 नंबर खदानों में पानी के अंदर से मोरम निकालती हुई मशीनें दिखाई दे रही है एनजीटी के नियम के विरुद्ध हैवी पोकलैंड मशीने लगाकर खनन किया जा रहा है और खदानों के अंदर से ही ओवरलोड ट्रकों को लादा जा रहा है।

टिप्पणियाँ