नाली में जमा कीचड़ सफाई कर्मी रहते हैं नदारद

 नाली में जमा कीचड़ सफाई कर्मी रहते हैं नदारद 



रिपोर्ट - श्रीकान्त श्रीवास्तव


बांदा  - जनपद के विकासखंड बड़ोखर खुर्द के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव में नाली में जमा कीचड़ सफाई कर्मी रहते हैं नदारद 


आपको बता दें पूरा मामला ब्लॉक बड़ोखर खुर्द के ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग  के स्थान  धूनी बाबा  के पास जहां आरसी सी रोड  में बनी नालियों में गंदगी कीचड़ भरा पड़ा हुआ है आने जाने वाले ग्रामीण व स्कूल आने जाने वाले बच्चे भी इस कीचड़ भरे रास्तों से निकलने को मजबूर हैं , ग्रामीण अंगद प्रजापति ने बताया कि   जिम्मेदार सफाई कर्मी इस ओर नहीं ध्यान दे रहे हैं  इस समस्या को प्रधान सचिव सफाई कर्मियों को भी कई बार बता चुके हैं लेकिन अभी तक   कई माह हो जाने के बाद भी नाली सफाई नहीं हो रही हैं जिससे आसपास बीमारी फैलने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं ।

टिप्पणियाँ